करौली पुलिस की बडी कार्रवाई : 50 लाख की स्मैक बरामद
नशे के 04 सौदागरों से 410 ग्राम स्मैक बरामद, बाईक जब्त
करौली 06 जुलाई। साईबर सैल व थाना नईमण्डी हिण्डौन सिटी पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को बाईक सवार 04 तस्करों को गिरफ्तार कर 410 ग्राम स्मैक व 8630 रुपये नकद बरामद किये है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख है। यह कार्रवाई भरतपुर रेंज की मादक पदार्थो के विरूद्व तीसरी सबसे बडी कार्रवाई है। करौली पुलिस ने 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 के बीच 49 तस्करों को गिरफ्तार कर 2 किलो 824 ग्राम स्मैक बरामद कर 39 प्रकरण दर्ज किये है।
करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व “ऑपरेशन फ्लश आउट” अभियान चलाया जा रहा है। हिंडौनसिटी थाना इलाके में स्मैक आने के बारे में मंगलवार को जिला साईबर सैल के इनपुट पर एएसपी प्रकाश चन्द के नेतृत्व में थानाधिकारी नईमण्डी दिनेश कुमार मीना मय टीम द्वारा महूॅ चौकी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान महवा की तरफ से आती बाईक पुलिस टीम को देख वापस मुड़ के जाने लगी। सन्देह होने पर टीम ने पीछा कर बाईक सवार 4 जनों को पकड़ लिया। जिनकी तलाशी में 410 स्मैक व स्मैक बिक्री राशि 8630 रूपये मिले। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर आलम खान पुत्र अजगर खान व अमान खान पुत्र असरफ खान, कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ तथा ताजुउद्वीन पुत्र सकूर खान व त्रिलोक पुत्र रामरतन हिण्डौन सिटी के रहने वाले है। जिनसे कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है। कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।