चौपहिया वाहन से आये युवकों ने धारधार हथियार से किया हमला, तीन घायल ।
भीलवाड़ा। (रिपोर्ट योगेश लिमानी) शहर के पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांसल क्षेत्र में मौसी से मिलकर गांधीनगर लौट रहे युवक व उसके दो साथियों पर चौपहिया वाहन से आये लोगों ने तलवार व अन्य हथियार से लैस लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे जिला चिकित्सालय के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुर थाना पुलिस के अनुसार गांधीनगर स्थित शनिमहाराज मंदिर के पास गांधीनगर में रहने वाला मुकुल गुर्जर रविवार को अपने दो मित्रों दिलीप गाडरी व एक अन्य दिलीप गाडरी के साथ पांसल में अपनी मौसी से मुलाकात करने गया था। यह तीनों मित्र पांसल से अपने घर गांधीनगर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे पांसल के पास बालाजी मंदिर के नजदीक ब्रेजा और बोलेरो गाड़ी से तलवार व धारधार हथियार से लैस युवकों ने इनको रुकवा लिया व मुकुल पर तलवार से वार किया। यह वार मुकुल ने अपने हाथ पर झेल लिया, जिससे हाथ जख्मी हो गया। वहीं मुकुल के दोनों दोस्तों के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई। मुकुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसके हाथ का ऑपरेशन किया जा रहा है। मुकुल के चाचा, जवाहर नगर निवासी बाबू गुर्जर ने छोटू जाट, महादेव, बंटी उर्फ राहुल, नारायण, डालू के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नकाबपोशों ने किया था दोपहर में पथराव
जानकारी के अनुसार पांसल के छोटू जाट के मकान पर दोपहर में कुछ नकाबपोश लोग पहुंचे और वहाँ पथराव किया था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपित पक्ष मुकुल व इसके साथियों को इस मामले में शामिल मानते हुये ने यह हमला कर दिया होगा, जबकि इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है यह लोग मौसी से मुलाकात कर घर लौट रहे थे।