13 जून 2021 , महेंद्रगढ़ पुलिस ने शनिवार को गांव नांगल काठा के पास छापेमारी करके एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध 2 किलोग्राम 126 ग्राम गांजा बरामद किया है। उसके खिलाफ सदर थाना नारनौल में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गहली चौकी प्रभारी एसआई महेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना के आधार पर शोपुरा मोड़ गांव नांगल काठा पर छापेमारी की गई। संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 2 किलो ग्राम 126 ग्राम अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने बताया पकड़ा गया व्यक्ति दीपक निवासी हाउसिंग बोर्ड नारनौल हाल नांगल काठा का रहने वाला है। वह गैर जनपद से गांजा लाकर बेचने का काम करता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार पर काफी हद तक रोकथाम लगाई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जिले में किसी भी प्रकार के अवैध नशे के पदार्थ का कारोबार सहन नहीं किया जाएगा। जिसके चलते पिछले माह पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ पकड़ा गया था। जिला पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कल एक व्यक्ति से 2 किलोग्राम 126 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस को गश्त के समय गुप्त सूचना मिली कि दीपक वासी हाउसिंग बोर्ड नारनौल हाल नांगल काठा अवैध गांजा बेचने का काम करता है और अब गांजा बेचने के चक्कर में शोपुरा मोड़ गांव नांगल काठा पर खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की तो वहां पर एक युवक हाथ में सफेद रंग की पॉलिथीन लिए हुए खड़ा था, जो पुलिस की टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने उसको पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक वासी हाउसिंग बोर्ड नारनौल हाल नांगल काठा बतलाया। उसके पास से सफेद रंग की पॉलिथीन की तलाशी लेने पर पॉलिथीन से 2 किलोग्राम 126 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ गांजे को कब्जे में ले लिया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर नारनौल में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित को आज अदालत नारनौल में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।