उदयपुर – दिल्ली, बाड़मेर -गुवाहाटी सहित 15 ट्रेनें 15 जून से होंगी अनलॉक, स्पेशल ट्रेनों में बढ़ेगा किराया

0
13

उदयपुर – दिल्ली, बाड़मेर -गुवाहाटी सहित 15 ट्रेनें 15 जून से होंगी अनलॉक, स्पेशल ट्रेनों में बढ़ेगा किराया
राजस्थान में लॉकडाउन अनलॉक होते ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी 15 से अधिक ट्रेनें शुरु करने जा रहा है।
जिसमें बीकानेर -पुरी, उदयपुर – दिल्ली, श्रीगंगानगर- दिल्ली, जयपुर-भोपाल, बाड़मेर -गुवाहाटी ट्रेनें मुख्य है।
प्रदेश में लॉकडाउन अनलॉक होते ही रेलवे ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है।
वहीं,यात्री भार का असर भी अब रिजर्वेशन में भी दिखने का मिल रहा है। रेलवे की और से कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे है वंही कुछ स्पेशल गाड़ियों में किराया भी बढ़ाया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर -पुरी, उदयपुर – दिल्ली, श्रीगंगानगर- दिल्ली, जयपुर-भोपाल, बाड़मेर -गुवाहाटी, जयपुर -इंदौर, इंदौर -जयपुर, जयपुर -बयाना, सीकर -लुहारु, बीकानेर-सियालदाह, बीकानेर  दिल्ली सहित 15 रेलगाड़ियों का संचालन शुरु किया जा रहा है।
मानसून अवधि में इस ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित अजमेर-एर्नाकुलम स्पेशल के थिविम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में 10 जून 21 से 31 जून 2021 तक आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 02978, अजमेर-एर्नाकुलम स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 10 जून 21 से 31 जून .21 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी।
वह रेल सेवा थिविम स्टेशन पर 10.40 बजे के स्थान पर 13.40 बजे आगमन कर 10.42 बजे प्रस्थान के स्थान पर 13.42 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेल सेवा के रेल सेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय-सारणी पूर्ववत् रहेगे।
अब स्टेशन पर मिलेंगे मास्क, सैनेटाइजर.
अब सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो की सुविधा के लिए मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स (Mask) भी मिलेंगे। स्टेशनों पर इनकी बिक्री के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी।
नई व यवस्था के अनुसार यदि कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा करता हुआ पा या जा येगा तो उसको मास्क खरीदना होगा, तभी वह यात्रा कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here