छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:खेत में जाते समय रोज परेशान करते थे, विरोध किया तो करने लगे मारपीट; लड़कियों ने पत्थर उठा बोल दिया हमला
हमीरपुर में रोड पर युवकों की युवतियों ने जमकर पिटाई की।
मामले में एक युवती ने बानसूर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में भी लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को हमीरपुर गांव की सुमन सहित तीन-चार युवती खेत में जा रहीं थीं। रास्ते में उसी गांव के कुछ युवकों ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। रोजाना की छेड़छाड़ से तंग आकर युवतियों ने हाथों में पत्थर लेकर उन पर हमला कर दिया। उनमें से एक युवक ने युवतियों के साथ भी मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। जो पुलिस को सौंपा गया है। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
युवक मारपीट करने लगा तो युवतियों ने पत्थर फेंके
आए दिन फब्तियां कसने से परेशान युवतियों ने युवक को विरोध किया। इसके बाद युवक ने मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में युवतियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बीच-बचाव करने एक युवक भी आया। उसके साथ भी मारपीट की तो फिर मनचलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसके बाद वे युवक मौके से भाग गए।
इस घटना की आसपास के गांवों में चर्चा है। युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले युवकों के प्रति गुस्सा भी है। ग्रामीण चाहते हैं कि ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हों।


