ताऊते तूफान से जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों को बहुत बड़ा नुकसान

0
22

ताऊते तूफान से जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों को बहुत बड़ा नुकसान

पीपाव पोर्ट को एक जून तक बंद कर दिया है, जिससे हैंडीक्राफ्ट उद्योगपतियों को और नुकसान होने की आशंका है.
जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर के करीब 300 कंटेनर गुजरात के पीपाव पोर्ट पर रखे हुए थे. ताऊते तूफान की वजह से पोर्ट पर भारी तबाही से व्यापारियों को हो सकता है नुकसान.
जोधपुर. देश में ताऊ-ते तूफान ने भले ही जोधपुर जिले को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हो, लेकिन इसने शहर के हैंडीक्राफ्ट उद्योगपतियों का करोड़ों का नुकसान जरूर कर दिया है. गुजरात के पोर्ट पर ताऊ-ते तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिससे जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के 300 कंटेनर अस्त-व्यस्त हो गए हैं. इस तूफान से दूसरी दिक्कत यह सामने आ रही है कि पोर्ट एक जून तक बंद होने से हैंडीक्राफ्ट उद्योगपतियों के ऑर्डर केंसिल होने या डिलीवरी में देरी होने की आशंका है.

जोधपुर शहर हैंडीक्राफ्ट उद्योग का देश का बड़ा हब है. यहां से 2500 हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्रियों से 500 प्रोडक्ट विदेशों में एक्सपोर्ट होते हैं. बताया गया है कि गुजरात के पोर्ट पर जोधपुर एक्सपोर्टर के 300 कंटेनर खड़े हैं. जिनमें कितना नुकसान हुआ है यह भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहींं, दूरसंचार व्यवस्था ठप होने से किसी से सम्पर्क भी नही हो पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here