टूटती सांसों के तार जोड़ने के लिए कर रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी…
संक्रमित मरीजों की मदद करने वाले को लोग दे रहे ऑक्सीजन मैन की उपाधि…
रेवाड़ी 20 मई।
हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के सांसों की तार टूटने लगी है। ऐसे में पंचनद सेवा समिति की ओर से एक टेंपो सेवा शुरू की गई है। जिसमें संक्रमित मरीज व उनके परिजनों के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी मरीजों के घरों तक निशुल्क पहुंचाए जा रहे हैं। रेवाड़ी की सड़कों पर दौड़ता हुआ यह टेंपो संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचा रहा है। पंचनद सेवा समिति के जिला अध्यक्ष केशव चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैलता जा रहा है। ऐसे में लोगों को मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कठिन समय में अगर इंसान ही इंसान के काम नहीं आया तो यह जीवन बेकार है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में भी उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर राहत दिलाने का काम किया था और अब दूसरी लहर में जब संक्रमण कहर बनकर लोगों पर टूटने लगा तो टूटती सांसों को जोड़ने के लिए मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने यह पहल करते हुए संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घरों पर निशुल्क पहुंचाने की सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा कि जब किसी मरीज का फोन उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य राहत के लिए आता है तो उनकी गाड़ी तुरंत दौड़ती हुई मरीज के द्वार पहुंचती है और उसे हर संभव सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है। संक्रमित मरीजों को घरों में निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने वाले युवक अंकित मान को अब लोग oxygen man के नाम से भी पुकारने लगे हैं। क्योंकि इस विकट घड़ी में लोगों की टूटती सांसों को जोड़ने का काम पंचनद सेवा समिति अपने खर्च पर कर रही है। केशव चौधरी ने बताया कि इस काम के लिए जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त यशेंद्र सिंह द्वारा उन्हें पूरी मदद की जा रही है जिसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने विकट समय में लोगों की मदद करने के लिए उनका सहयोग किया।
उन्होंने एक अपील के माध्यम से लोगों से कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना चाहिए। बार-बार साबुन से हाथों को धोते रहना, सामाजिक दूरी बनाएं रखना व मास्क जरूर लगाएं ताकि हम अपना और अपनों का बचाव कर सकें।