माननीय श्रीमान नरेंद्र जी मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार ———- विषय—-कोराना महामारी का मुकाबला करने के लिए विशेष राष्ट्रीय नीति बनाने बाबत ।

0
62

महोदय जी ,
निवेदन है कि कोराना महामारी से मुक्ति पूरे देश के लिए में एक समान नीति बनाकर एक कार्ययोजना तैयार कीजा सकती है ।गत वर्ष कोरोना की पहली लहर के दौरान आप के प्रयासों से इस महामारी पर काफ़ी नियन्त्रण हो पाया था ।हम यह जानते हैं कि विपक्ष द्वारा आपकी नीतियों का लगातार विरोध किया गया टीका निती पर भी सवाल खड़े किए गए आम जनता को भड़काया गया आज उन्हें समझ आ गया है कि आप की नीति सही थी भारत में बने वैक्सीन को भारत में लोग लगाने को तैयार नहीं थे उसी वैक्सीन एवं टीके से विदेशी देशों ने कोराना पर अंकुश लगाने में कामयाबी पाई है आप का विरोध करने वाले लोगों को पता चल गया है कि केवल मोदी जी का विरोध करने से देश का भला नही हो सकता है और अब सब लोगों की समझ में आ गया है कि देश में टीकाकरण होना चाहिए इसके लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए है ।हमाराआपसे विनम्र अनुरोध है कि आप राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर जनता के हित में इस महामारी के समय एक राष्ट्रीय नीति बनाकर इसे लागू कीजिए । इस संकट के समय यह आपका कर्तव्य भी है जो भी कुछ कहा गया या भ्रम फैलाया गया उसका नुकसान जनता को नहीं होना चाहिए ।आपसे अपील हैं कि यदि एक समान राष्ट्र नीति लागू होगी तो ही कोराना से विजय पाई जा सकती है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नीति से कोराना पर काबू नहीं पाया जा सकता है आज जनता त्रस्त है आपको जनहित में कमान को अपने हाथों में लेनी चाहिए हालांकि हम जानते हैं कि आप दिन-रात कार्य कर रहे हैं पूरा विश्व आप की पॉलिसी के कारण ही मदद के लिए आगे आया है और कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन जैसे मामले में काबू पाया गया है जब सब आप ही को करना है तो फिर क्यों किसी का इंतजार कर रहे हैं शीघ्र राष्ट्र नीति का ऐलान कीजिए क्योंकि समय निकल जाएगा फिर कुछ नहीं हो पाएगा
आज हर तरफ एक एक ही आवाज है मोदी जी कब आकर शाम को 8:00 बजे देश को संबोधित करेंगे और यह कहेंगे कि आज से ही कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सब का टीकाकरण होगा चाहे राज्य पैसा दे या ना दे क्योंकि अर्थ के अभाव में जनता को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है
पूरे देश में एक ही निती के तहत काम होगा इतना कहने से ही राष्ट्र के लोगों में विश्वास आ जाएगा की कोराना जाने वाला है राष्ट्र की है यही पुकार टीवी पर एक बार फिर आ जाओ सरकार
जय हिंद
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी पब्लिक भारत सरकार गौरव रक्षक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका लीगल एडवाइजर
राजेंद्र कुमार कचोलिया
भीलवाड़ा राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here