बाल एवं युवा कलाकारों ने बनाई मातृत्व प्रेम की तस्वीरे मदर्स डे पर चित्रकला प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने भाग लिया
भीलवाडा। स्थानीय आकृति कला संस्थान एवं आकृति एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एवं एलएनजे समूह के सहयोग से आज 9 मई 2021 को मदर्स डे पर चित्रकला प्रतियोगिता में खासा उत्साह दिखाते हुए भीलवाड़ा शहर के 300 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जानकारी देते हुए संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार ऑनलाइन आयोजित की गई। साथ ही अनुशासन पखवाड़े के तहत सभी लोग अपने अपने घरों में एवं विद्यालयों से महरूम बच्चों ने अपने मन की कल्पनाओं को मातृत्व दिवस पर कल्पना की उड़ान भरते हुए चित्रांकन किया। इस प्रतियोगिता में 2 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बाल एवं युवा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण किया। यह प्रतियोगिता 4 समूह में आयोजित की गई। प्रत्येक समूह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही आने वाले दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।