कोरोना संक्रमित देह को खोलकर जनाजा तैयार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

0
43

कोरोना संक्रमित देह को खोलकर जनाजा तैयार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

आज दिनांक 23/4 /2021 को जुम्मा की नमाज होने से एवं कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने कस्बा मांडल में बढ़ते कोरोनावायरस केसेज को ध्यान में रखकर आम लोगों में कोरोना के संबंध में जागरूकता तथा नियमों की पालना एवं सरकारी आदेशों से अवगत कराने के लिए कस्बा मांडल में पैदल भ्रमण किया एवं व्यवस्थाएं जाँची। इसी दौरान पुलिस चौकी लोहारिया के बीट श्री राजाराम नंबर 110 से जरिए टेलीफोन पर ज्ञात हुआ की कस्बा बागोर की कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज श्रीमती रजिया पत्नी वाईदनूर बिसायती उम्र 42 साल जो बृजेश बांगड़ अस्पताल भीलवाड़ा में इलाजरत थी, जिसकी मृत्यु हो गई है । जिसकी संक्रमित मृत देह को एंबुलेंस के द्वारा बागोर के लिए रवाना किया गया। जो बागोर नहीं जाकर अन्यत्र भगवानपुरा में लाकर उसकी दास संस्कार से पूर्व के क्रिया कर्म किए जा रहे हैं , इस पर मांडल एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक मांडल, तहसीलदार मांडल एवं थाना प्रभारी मांडल मय जाब्ता सहित मौके पर भगवानपुरा पहुंचे । जहां सद्दाम हुसैन पुत्र मुमताज अली बिसायती निवासी भगवानपुरा थाना मांडल के बंद बाड़ा में एक एंबुलेंस नंबर आरजे 27 पीए 4128 में मृतका रजिया की देह को खोलकर क्रिया कर्म कर जनाजा तैयार किया गया । तथा मौके पर पानी की बाल्टी व लकड़ी का पाटा एवं अन्य सामग्री सहित मृतका का पुत्र शाहरुख भाई सद्दाम हुसैन मोइनुदिन पुत्र मुमताज अली बिसायती निवासी भगवानपुरा, जाहिदा ,फरीदा शबाना, शबनम पत्नी सद्दाम हुसैन बिसायती मौजूद थे । जिनके समक्ष क्रिया कर्म संपन्न किया गया था। मौके पर फोटोग्राफी कराई गई । ससम्मान धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार मृतका रजिया का दाह संस्कार करने हेतु उसका शव उसी एंबुलेंस में बागौर भिजवाया गया। मृतक का पुत्र शाहरुख भाई सद्दाम, मोइनुद्दीन व बहिने जाहिदा, फरीदा, शबाना, शबनम को उनके अन्य ,भगवानपुरा स्थित मकान के दो कमरों में अलग-अलग क्वॉरेंटाइन करवाया गया। पुनः समुचित प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु निर्देश दिए गए। भगवानपुरा में उनके रिश्तेदार भी हैं उनको पॉइंट के लिए ध्यान रखते हुए नसीहत सहित जिम्मेदारी संख्या 145/ 2021 धारा 188, 269, 270 वआपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 5 राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 विरुद्ध मुलजिम मोइनुद्दीन पुत्र मुमताज अली सद्दाम हुसैन पुत्र मुमताज अली निवासी भगवानपुरा शाहरुख पुत्र वाईदनुर निवासी बागोर के पंजीबद्ध कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । बीट कांस्टेबल राजाराम नंबर 110 बीट प्रभारीश्री प्यारचंद HC 450 को मुनासिब हिदायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here