पुलिस आयुक्त (उप अधीक्षक ) ने
रिश्वत के बदले अस्मत मांगली
पुलिस आयुक्तालय के जयपुर शहर पूर्व की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (उप अधीक्षक पुलिस ) को रिश्वत के बदले अस्मत मांगने के आरोप में रंगे हाथों किया गिरफ्तार । आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी।
जयपुर 14 मार्च एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई द्वारा आज रविवार को जयपुर में कार्यवाही करते हुए पुलिस आयुक्तालय ,जयपुर शहर पूर्व की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (उप अधीक्षक पुलिस) कैलाश बोहरा को परिवादिया से रिश्वत के बदले अस्मत मांगने पर आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों किया गिरफ्तार।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर देहात इकाई को परिवादिया द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये 3 प्रकरणों जिनमें से एक उसके साथ हुए बलात्कार का प्रकरण है, का अनुसंधान पुलिस आयुक्तालय ,जयपुर शहर पूर्व महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिसआयुक्त(उप अधीक्षक पुलिस ) कैलाश बोहरा आर. पी. एस. द्वारा किया जा रहा है। प्रकरणों के अनुसंधान के पक्ष में कार्यवाही के एवज में आरोपी अनुसंधान अधिकारी द्वारा पहले परवादिया से पैसे मांग की गई तथा बार-बार अनुसंधान के लिए अंततः रिश्वत के रूप में अस्मत की मांग कर परेशान किया जा रहा था । आरोपी द्वारा परिवादिया को अनावश्यक रूप से कार्यालय समय के बाद भी मिलने के लिए बाध्य किया जाता था।
जिस पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जा कर आज उनकी टीम के द्वारा जयपुर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश बोहरा आरपीएस, अधीक्षक पुलिस महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट जयपुर शहर पूर्व, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
ए सी बी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी है । एसीबी द्वारा मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करअग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ए सी बी महानिदेशक ,श्री भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।ए सी बी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी । विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य के साथ-साथ सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।




