कथित वकील एम.के द्विवेदी अधिकारियों के नाम से कर रहा है ठगी
एक पत्रकार से की 5 लाख की ठगी
सतना- हमेशा दूसरों की पोल खोलने वाले पत्रकार भी ठगी के शिकार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जब कर्मठ पत्रकार संघ के रामपुर बघेलान के ब्लॉक अध्यक्ष अमन सिंह परिहार बर्ती से 5 लाख की ठगी हो गई ।विडंवना है कि दी 23/1/2021 को उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई उनसे इस बारे में पूछने तक नहीं आया । मीडिया बार-बार लिख रहा है कि पुलिस अधीक्षक और भरपूर प्रयास कर रहे हैं कि पीड़ितों को सुगम व त्वरित न्याय मिले लेकिन पुलिस की निचली मशीनरी जांच के नाम पर भी अर्थ की अपेक्षा करती है, और लुटा पिटा पीड़ित हाथ मलता रह जाता है दुर्भाग्यपूर्ण है कि निचली मशीनरी को अपने मुखिया का भी भय नहीं है । सवाल यह है कि दिन-रात पुलिस की वाहवाही करने वाले मीडिया के साथियों के निचले स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता की क्या हालत होगी । पत्रकार अमन सिंह ने दिनांक 23/1/ 2021 को पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम लौलाद तहसील कोटर निवासी दीपक सिंह पिता राजभर सिंह एवं सतना के तेजा कांप्लेक्स, रेखा गारमेंट्स लेडीज व लेडीज टेलर के प्रोपायटर एम.के द्विवेदी उर्फ मुकेश कुमार द्विवेदी ने 5 लाख रुपए कि ठगी की है अब ना मेरा फोन उठा उठा रहे हैं ना ही मेरा पैसा वापस दे रहे हैं उन्होंने अपनी शिकायत में बताएं कि इनके द्वारा मौजा बिहारा तहसील कोटा जिला सतना मध्य प्रदेश में स्थित शासकीय खनिज आराजी नंबर 1/1 10 साल की अपनी स्वीकृति लीज बता कर मुझसे पार्टनरशिप डीड दि.3/12/2020 को की व उसके पेटे 5 लाख रूपये ले लिये । इसके लिए उन्होंने स्वयं स्टांप खरीदा व खुद ही नोटरी करवा ली ,उस समय ना तो मैं मौजूद था और ना ही मेरे कहीं हस्ताक्षर है । वह इन्होंने अलग से अमन से 25 हजार रूपये लिए व एम.के द्विवेदी ने चेक दिया जो बाउंस हो चुका है ।
इधर सूत्रों का कहना है कि एम.के द्विवेदी आदतन ठग है ,और कई गरीबों से ठगी कर चुका है आपको वकील बताता है, कि व कोलगवां थाने में नियमित रामायण गाने वाले का परिचय देकर झांसा देता है वह गरीबों को अपने जाल में फंसाता है । इसने बरदाडीह निवासी शीला सिंह परिहार व सुधा सिंह बघेल से उद्योग विभाग के अधिकारी प्रशांत ठाकुर के नाम से 26 व 25 हजार की ठगी की है इसी तरह इसने उचेहरा के बांधी मौहार के स्वसहायता समूह के फर्जीवाड़े में गरीबों के झूठे हस्ताक्षर से एच.डी.एफ.सी बैंक में फर्जी लोन करवाने के चक्कर में है यह व्यक्ति इंडियन बैंक के योगेंद्र सिंह परिहार, आईसीआई बैंक के प्रमोद गुप्ता, एसबीआई के त्रिपाठी, एसबीआई कोटर के कुलदीप सागर को अपना खास बताकर उनके नाम से भोली-भाली जनता से ठगी करता है इसके कई काले कारनामे सामने आते जा रहे हैं जिन्हें जन अदालत में रखा जाएगा जनता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की गई शिकायतों पर जांच कर उसे सजा दी जाए ।
रिपोर्ट;-शिवभानु सिंह बघेल