कलेक्टर आशीष सिंह आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय के निर्देशानुसार उज्जैन जिले के आबकारी दल ने अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रह निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला उज्जैन के व्रत क्रमांक 6 आंतरिक के आबकारी उपनिरीक्षक श्री आर के शुक्ला द्वारा प्राप्त सूचना पर प्रातः कालीन भोम सिंह पिता मनीराम मोगिया ग्राम कंदारिया के आधिपत्य से 5 लीटर कच्ची मदिरा जप्त की मौके पर मदिरा का परीक्षण करने पर उक्त मदिरा मानवीय उपभोग के लिए अनुपयुक्त होना प्रतीत होने से आरोपी को

मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 49 A के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । रिपोर्ट ;- (हिमांशु पाण्डेय)

