अंग्रेजों के जमाने को जेलर सुना था अब अंग्रेजों के जमाने का मंत्री देखा

0
23

अंग्रेजों के जमाने को जेलर सुना था अब अंग्रेजों के जमाने का मंत्री देखा
सतना -जब देश आजाद हुआ तो हमारा जन्म नहीं हुआ था हम जब अपने बुजुर्गों से अंग्रेजों के अत्याचारों को सुनते हैं तो रूह कांप जाती है हमारे फिल्म निर्माताओं ने अंग्रेजों के जेलर की कल्पना कर भी पात्र बना दिए । लेकिन आज आजादी के 72 साल बाद मंत्री रामखेलावन पटेल को देखा जब वे जातीय बंधन में इतने अंधे हो गए कि वह अंग्रेज नस्ल.भी बौचक्का रह जाये उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मनसुख पटेल ने रूपा सिंह पति स्वर्गीय प्रशांत सिंह से जमीन खरीदी वह भी नियम विरुद्ध विक्रय होने की जानकारी जनता द्वारा बताई जा रही है क्योंकि जब प्रशांत सिंह की मृत्यु हुई तो उनके बच्चे शिशु थे फिर ठीक है कि उन्होंने जमीन खरीदी है रूपा सिंह मनसुख पटेल के बीच का मामला है, लेकिन अब पटेल द्वारा उक्त जमीन मे मैं कॉलोनी काटनी है ऐसे में वे किसान प्रमेंद्र सिंह पिता गुरु रतन सिंह को परेशान व प्रताड़ित कर रहे हैं ,मनसुख पटेल को जबरन प्रमेंद्र सिंह की जमीन से सड़क चाहिए क्षेत्र में किसान सीमांकन जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन यहां मंत्री जी के निर्देश पर दबाव में पूरा राजस्व अमला पुलिस के साथ पहुंचकर किसान के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है जैसा हमारी सेना बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ करती है बघेल ने कहा कि मंत्री जी अपने गांव उमरी में दर्ज आम रास्ते को पंचायत में फर्जी डिग्रियों से पदस्थ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक 11 एकड़ जमीन हड़पने वाले दबंग से मिलकर सड़क नहीं बनने दे रहे हैं । और यहां दूसरे की जमीन पर बल व बाहुबल के दम पर दूसरे की जमीन पर सड़क बनाने में आवाज है उनका यह दोहरा चरित्र और चेहरा घोर निंदनीय है । रिपोर्य्ट
शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here