हिंदी साहित्य समिति बूंदी द्वारा नवोदित साहित्यकार नेमीचंद मावरी “निमय” की पुस्तक “कोहरे की आगोशी में ” पुस्तक का हुआ विमोचन व दिए गए मांगीलाल भट्ट स्मृति सम्मान

0
15

रिपोर्ट;-शिव शर्मा

हिंदी साहित्य समिति बूंदी द्वारा नवोदित साहित्यकार नेमीचंद मावरी “निमय” की पुस्तक “कोहरे की आगोशी में ” पुस्तक का हुआ विमोचन व दिए गए मांगीलाल भट्ट स्मृति सम्मान

आज साहित्य गंगा को समृद्ध करने के लिए काव्य मनीषी सूर्यमल्ल मिश्रण की जन्मस्थली बूंदी में सुदामा सेवा संस्थान व हिंदी साहित्य समिति के तत्वाधान में वरिष्ठ कवि स्वर्गीय मांगीलाल भट्ट स्मृति सम्मान व बूंदी की धरती के नवोदित साहित्यकार व रसायन शास्त्र में एम एन आई टी, जयपुर में शोध कर रहे नेमीचंद मावरी के तृतीय व चतुर्थ काव्य संग्रह क्रमशः अनुरागिनी: “कोहरे की आगोशी में” पुस्तक का विमोचन किया गया। सरस्वती वंदना जे पी त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कवि की पूर्व में दो काव्य संग्रह ” काव्य के फूल- 2012 व अनुरागिनी: एक प्रेमकाव्य- 2020 प्रकाशित हो चुके हैं तथा एक साझा काव्य संकलन “स्वप्नमंजरी” का सफल संपादन भी कर चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राकेश जी भारद्वाज की धर्मपत्नी वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती कृष्णा भारद्वाज, अध्यक्ष शांति भारद्वाज “राकेश भारद्वाज स्मृति लोकन्यास के कर कमलों द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्य कार श्री निशांत भारद्वाज, श्रीमती अर्चना जोशी व श्रीमती शर्मिला भारद्वाज, सुश्री मंजूधर, अध्यात्मविद् हुकम चंद मावरी, राजमार्ग पत्रिका के प्रधान संपादक श्री बजरंग सिंह पान्थी, सुदामा सेवा संस्थान के संचालक श्री छुट्टन लाल शर्मा व पुस्तक पर अपनी समीक्षा देने वाले श्री शंभूलाल शर्मा तथा बूंदी के युवाओं को सदैव प्रोत्साहित करने वाले तथा संस्थान के अध्यक्ष श्री गुलाबचंद पाँचाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप जी मूँदड़ा द्वारा की गई।
श्री पाँचाल जी ने कहा कि यह संग्रह भविष्य में युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगी तथा गंगा-जमुनी धारा से ओतप्रोत कविताओं से अपने नाम को सार्थक कर नई ऊर्जा का संचार करेगी।
इस अवसर पर समाज में मानवीय सेवा, समाज सेवा व साहित्य सेवा करने वाले कार्य वाले महानुभावों को समाज रत्न व साहित्य रत्न छुट्टन लाल शर्मा, के सी वर्मा, चर्मेश शर्मा, डॉ लक्ष्मण लाल योगी, डॉ रमेश चंद मीणा, नजीर अहमद, चंदू चंद्राकर, राठौर, सूर्यप्रकाश पाठक भावानंद निशात, नारायण सिंह जादावाट्
रामनारायण राठौर का सम्मान किया गया। काव्य गोष्ठी में शैलेंद्र सिंह, सत्यानारायन सत्यार्थी, मोहनलाल शर्मा, रवि सेन, नंदलाल राव व हिमांशु सचदेव सहभागी रहे जिनकी रचनाओं ने रसविभोर हुए।
इस कार्यक्रम संचालन प्रकाश कसेरा “परचम” द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंत में दिवंगत वरिष्ठ साहित्यकारों घनश्याम लाडला, मदन मदिर, गणेशलाल गौत्तम व प्रेम मेघ कापरेन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here