MP की पुलिस ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बनाया ये प्लान

0
11

रिपोर्ट – शिवभानु सिंह बघेल

MP की पुलिस ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बनाया ये प्लान

प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी डीजीपी ने उन तरीकों को भी दस्तावेजों पर लिया है, जिनके सहारे पुलिस भ्रष्टाचार को अंजाम देती है…

सतना मैहर। मध्य प्रदेश में पुलिस पर हर दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। इन आरोपों से निपटने के लिए अब पुलिस विभाग ने एक अनोखा कदम उठाया है। पुलिस डिपार्टमेंट में कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम कसने के साथ ही में भ्रष्टाचार पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। यही नहीं प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी डीजीपी ने उन तरीकों को भी दस्तावेजों पर लिया है, जिनके सहारे पुलिस भ्रष्टाचार को अंजाम देती है। मकसद है इन तरीकों की काट तलाशना, ताकि किसी काम को पूरा करने के बदले पुलिस रिश्वत की मांग ही न कर पाएं!

सरकार की मंजूरी मिलते ही प्रदेश में कर दिया जाएगा लागू

आपको बता दें कि डीजीपी ऋषि शुक्ला ने ज्वाइनिंग के बाद सभी आईजी से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सलाह मांगी थी। आईजी की ओर से मिली सलाह में सामने आया कि पुलिस किस-किस तरह से भ्रष्टाचार को अंजाम देती है। पैसे वसूली का खेल किस चरण से शुरू होकर किस स्तर तक पहुंच रखता है।

जल्द होगी बैठक

सलाह में सामने आए पुलिस भ्रष्टाचार के तरीकों के संदर्भ में जल्द ही विभाग के अफसरों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विषय पर चर्चा के बाद कार्य योजना लागू की जाएगी। इस योजना का प्रारूप तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सरकारी मंजूरी के बाद इसे प्रदेशभर में लागू कर दिया जाएगा।

भ्रष्टाचार के ये तरीके अपनाती है पुलिस*

पुलिस आबकारी ठेकेदारों से वसूली कर भ्रष्टाचार को अंजाम देती है।
सट्टा-जुआ खेलने और खिलाने वालों से चलता है पुलिस की मिलीभगत का खेल।
आपराधिक विवेचनाओं में भी लगातार सामने आती हैं अनियमितता की शिकायतें।
पासपोर्ट बनवाने में पैसों की मांग।
शस्त्र लाइसेंस में भी भ्रष्टाचार।
सरकारी नौकरियों के लिए वेरिफिकेशन करने में किया जाता है भ्रष्टाचार।
अन्य विभागों में एनओसी प्रक्रिया में किया जाता है भ्रष्टाचार।
अवैध खनन, वन संपदा के परिवहन में वसूली कर किया जाता है भ्रष्टाचार।
ट्रैफिक नियमों का पालन कराने से लेकर, टोल नाकों पर की जाती है अवैध वसूली।
विवेचना के दौरान चालान पेश करने के लिए फरियादी से रुपए मांगना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here