इंदौर पुलिस एक और सफलता मिली अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर, लाखों रुपये के अवैध हथियार सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में

0
16

रिपोर्ट;-गणेश चौहान

इंदौर पुलिस एक और सफलता मिली अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर, लाखों रुपये के अवैध हथियार सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में ।

आरोपी के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 5 देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिंदा कारतूस बरामद

इंदौर- दिनांक 07 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने व इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री व्दारा अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद इन्दौर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर व उनकी टीम को दिशा निर्देश देकर लगातार पतारसी करते अपराधियो की जानकारी एवं सघन पूछताछ करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस थाना आजाद नगर ने ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिसके पास से देशी पिस्टल , देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिन्दा कारतूस सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।दिनांक 06.01.21 को थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मो.सा. नं . MP09VK 8972 पर अमन नगर तरफ अवैध देशी पिस्टल व कट्टे लेकर घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहा पर मुखविर व्दारा बताये हुलिये का व्यक्ति जाते हुए दिखा जिसे घेरा बन्दी कर रोका गया व पूछताछ की गयी तो अपना नाम *असफाक उर्फ बाबू पिता मोहम्मद हुसेन उम 29 साल नि . 325 पटेल नगर खजराना इन्दौर* का रहने वाला बताया। जिसकी पंचानो के समक्ष तलाशी ली गयी तो उसकी मो.सा. में लगे साईड बेग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 5 देशी पिस्टल 32 बोर के, 2 देशी कट्टे 315 बोर के, एवं 3 देशी कट्टे 12 बोर के तथा 6 कारतूस 32 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के मिले जिसे मौके पर जप्त किया जाकर, आरोपी असफाक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है । उक्त असलहे की कीमत लगभग 213000 / – ( दो लाख तेरह हजार रुपये ) है । आरोपी से अवैध हथियार बरामद कर थाने पर अप.क्र .23 / 2021 धारा 25-27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार खरीदने बेचने व उसके नेटवर्क का पता लगाने हेतु माननीय न्यायालय से विधिवत पी . आर . लिया जाकर पूछताछ की जावेगी ।

आरोपी मूल रुप से ग्राम खेडामाधव तहसील बडनगर जिला उज्जेन का रहने वाला है जो पढा लिखा नहीं है, खेती करता है एवं पैसे के लालच में अवैध हथियार बेचने काम करने लगा है। आरोपी उक्त अवैध हथियार किसे बेचने जा रहा था व कहां से लाया था इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर श्री मनीष डावर , उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे, प्रधान आरक्षक 1616 महेश चौहान , आर .653 सचिन सोनी , आर .3051 लखन गुप्ता व आर .3560 भेरु सिह की भूमिका सराहनीय रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here