जन आधार वितरण में लापरवाही पर  20 ई-मित्रों की आई-डी की बंद

0
18

जन आधार वितरण में लापरवाही पर  20 ई-मित्रों की आई-डी की बंद
बूंदी, 6 जनवरी। जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने पर जिले के 20 ई मित्र केन्द्रों की आई डी बंद की गई है।
मुख्य आयोजना अधिकारी श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि जन आधार कार्ड वितरण को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हैं कि जिन ई मित्रों के पास जन आधार कार्ड वितरण से शेष हैं, उन्हें सात दिवस में वितरण करवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी भी आईडी बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जन आधार कार्ड वितरण में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने एवं न्यून प्रगति के कारण जिले के 20 ई-मित्र कियोस्कों की आई डी को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बन्द करवा दिया गया।
डीओआईटी के एसीपी पंकज मीणा ने बताया कि बूंदी ब्लाॅक के सम्पत कुमार, हरिओम शर्मा, तालेडा ब्लाॅक में धीरेन्द्र मेघवाल एवं दीपक शर्मा, केशवराय पाटन ब्लाॅक के किरन कुमार एवं ई-मित्र सुमेरगंज मण्डी नैनवां ब्लाॅक के नरसी लाल एवं अमीन मोहम्मद तथा हिण्डोली ब्लाॅक के सुखलाल बैरवा एवं विकास कुमार शर्मा की ई मित्र आईडी बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोकेश कुमार बैरवा एवं लोकेश मीना, कापरेन नगरपालिका क्षेत्र में भूपेन्द्र सिंह हाडा एवं ई-मित्र कापरेन केशवरायपाटन नगरपालिका क्षेत्र में हनुमान प्रसाद नागर एवं घनश्याम बैरवा तथा लाखेरी नगरपालिका क्षेत्र में मनीष कुमार जगरवाल एवं जितेन्द्र कुमार तथा नैनवां शहरी क्षेत्र में दीपक एवं रामसागर सैनी के ई-मित्र आईडी बंद कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here