स्मार्ट सिटी परियोजना में नए संक्रामक बीमारी अस्पताल का प्रस्ताव भेजा ।

0
9

स्मार्ट सिटी परियोजना में नए संक्रामक बीमारी अस्पताल का प्रस्ताव भेजा ।
कोटा कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उपजे हालात से सबक लेते हुए कोटा मेडिकल प्रबंधन ने संक्रामक बीमारियों के लिए अलग से अस्पताल संचालित करने की योजना बनाई है कोविड के कारण मेडिकल कॉलेज के नवीन अस्पताल को कोविड समर्पित अस्पताल बनाना पड़ा इस कारण दूसरी बीमारियों के रोगियों को परेशानी हो रही है भविष्य में मौजूदा अस्पतालों को संक्रामक बीमारी के लिए रिजर्व करना नहीं पड़ेगा इसलिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सरदाना नए संक्रामक बीमारी अस्पताल का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने के लिए सरकार को भेजा है इस पर करीब ₹200000000 खर्च होंगे इसमें आधुनिक तकनीकी सीटी स्कैन मशीन भी लगेगी एमबीएस अस्पताल में स्थित पुरानी टीवी वार्ड को तोड़कर उसके स्थान पर संक्रामक बीमारियों का अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है इस बारे में मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सरदाना ने बताया कि संक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों के अलग से रखने की जरूरत पड़ती है ऐसे में कोविड जैसी बीमारियों के लिए अलग से अस्पताल संचालित करने की जरूरत महसूस की जा रही है उन्होंने बताया कि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा चिकित्सा सेवाओं में इजाफा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं ऐसे में कोटा के इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here