मुख्यमंत्री बनाम एफ.आई.आर

0
18

रिपोर्ट- शिवभानु सिंह बघेल

मुख्यमंत्री बनाम एफ.आई.आर
सतना- कैसा जमाना आया जब सतना पुलिस सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर इस तरह भड़क जाती है । जैसे लाल कपड़े को देखकर सांड भड़क जाता है। ऐसा ही हुआ कोलगंवा थाने में एक शिकायत प्रभारी टी.आई भड़क गए और पीड़ित के ऊपर कागज भेजते हुए कहा कि जाओ अब मुख्यमंत्री जी एफ .आई. आर लिखेंगे । गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2020 को नई बस्ती क्षेत्र में मजदूर कांग्रेस के कार्यालय पर गुंडों ने ताला तोड़कर लूटपाट की थी ,और निरंतर पीड़ित को जान से मारने की घौंस दे रहे । संगठन के जिला महामंत्री संजय चौरसिया ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन व कोलगवा थाने में कर रखी है । लेकिन आज तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई ।उल्टे पीड़ित को ही थाने में अपमानित कर भगा दिया गया । वैसे गुंडे मवालियों, तस्करों ,कुख्यात वाहन सीजरो,जुआ, सट्टा किंगो की राजधानी कोलकाता की कमानी डी.आर शर्मा को सौपना ऐसा ही है जैसे दाऊद गैंग के अपराधो पर नियंत्रण के लिए होमगार्ड को तैनात किया जाए ।
**इनका कहना है
जब मैं थाने से बाहर निकला तो प्रभारी टीआई ने कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ एफ.आई.आर करूंगा, मैंने तुम्हें समझाया था कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस ले लो और तूने दोबारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है अब मैं तुम्हें देखता हूं आज मेरे घर में घुसकर मुझ पर चाकू से हमला किया गया है टीआई साजिश के तहत मुझे फसांना चाहते हैं पुलिस अधीक्षक व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गण मेरी रक्षा करें मैं और मेरा परिवार भयभीत हैं ।
(संजय चौरसिया पीड़ित
Mo..9993463094)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here