अतिरिक्त जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर जांची चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्थाएं  

0
16

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर जांची चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्थाएं


-अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
बंूदी, 26 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान ने शनिवार को हिण्डोली क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचसी बड़ानयागांव का निरीक्षण कर मेडिसन रूम एवं अस्पताल के वार्डों साफ सफाई व्यवस्था देखी और बिना मास्क लगाए अस्पताल में आने वाले मरीजों को मास्क उपपलब्ध करवाने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को किया पाबंद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी एवं पीएचसी में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएं।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिण्डोली के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को निर्धारित ड्रेस कोड में आने के लिए पाबंद किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच कर अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों को नोटिस देने के लिए दिए निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चिकित्सालय में समय पर आने के लिए पाबंद किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हिण्डोली केसरी सिंह भी साथ रहे।

रिपोर्ट;-शिव कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here