लाखों लगा दिए अब और कहां से लाएं।

0
18

लाखों लगा दिए अब और कहां से लाएं।
झालावाड़ जिले के राजकीय विद्यालयों में समसा के तहत 275 स्कूलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन कई स्कूलों में निर्माण तिथि पूर्ण होने के बाद भी 2 से 3 साल देरी से काम चल रहा है ऐसे में हर वर्ष सर्दी व बरसात में विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई स्कूलों में विद्यार्थी अनुपात में कमरे नहीं होने से विद्यार्थी को खुले में बैठना पड़ता है वहीं पूर्व में समसा के तीन कर्मचारी व एक अधिकारी ट्रेप की कार्यवाही में फस चुके हैं सूत्रों ने बताया कि कमीशन के चक्कर में भी पूर्व में बिल पास नहीं होते थे इसलिए ठेकेदार समय पर काम नहीं कर पाते हैं जिले में 275 कामों में से करीब 125 स्कूलों में कार्य देरी से चल रहा है इसकी वजह से विद्यार्थियों को कमरों की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है ठेकेदारों ने बताया कि जो ठेकेदार जेब से 2000000 तक लगा चुका है वह और बजट कहां से लाएगा कमीशन के चक्कर में समसा के एक लिपिक व जिला शिक्षा अधिकारी पहले ट्रेप हो चुके हैं लेकिन डबल ए वो अभी भी फरार चल रहा है शिक्षा विभाग ने दूसरे कर्मचारीं को अभी डबल एओ का चार्ज दिया है अब ठेकेदारों के रुके हुए बिल पास होंगे तभी आगे कार्य समय पर हो पाएगा यहां खुले में बैठते हैं छात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष में 12 कक्षाएं संचालित है लेकिन स्कूल में 6ही कक्ष होने से विद्यार्थियों को बारिश व सर्दी में काफी परेशानी होती है गांव के वरिष्ठ नागरिक मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल में 2 साल की देरी से काम चल रहा है ऐसे में स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को कक्षा कक्षों के अभाव में बाहर बेठाने पड़ते हैं स्कूल में 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं ऐसे में स्टाफ रूम भी नहीं होने से स्टाफ को भी परेशानी होती है तीन कमरों का काम चल रहा है अगर वह समय से बन जाए तो विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को आ रही परेशानी से निजात मिले जबकि ठेकेदार को 900000 से अधिक का भुगतान कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here