कांग्रेसी ग्राम पंचायत से ही भ्रष्टाचार में डीलिट हो जाते हैं मामला रामनगर का

0
20

कांग्रेसी ग्राम पंचायत से ही भ्रष्टाचार में डी.लिट हो जाते हैं
मामला रामनगर का
सतना -देश जब आजाद हुआ तो कांग्रेस ने बागडोर संभाली ।तब कांग्रेस को गरीबों की शुभचिंतक पार्टी के रूप में जनता के बीच मान्यता भी मिली और उसने सत्ता का भरपूर दोहन भी किया । लेकिन देश की गरीबी समाप्त नहीं हुई गरीबी दूर करने के लिए महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज को नुस्खा दिया तो कांग्रेस ने भाषणों व घोषणा पत्रों में उसे अपना प्रिय विषय तो बना लिया लेकिन जमीनी धरातल में हमारी ग्रामीण क्षेत्र गरीब व पिछड़ा ही रहा । कांग्रेस से चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी ने 73 वां व 74 वां संभागीय संशोधन करके पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया तो कांग्रेसियों ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया । यह तो भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई की परिकल्पना का प्रतिफल है जब देश की ग्राम पंचायत ग्रामीण सड़क सहित कई योजनाओं के माध्यम से चमक रही है और आज हमारा ग्रामीण भारत विकास के प्रकाश भय पथ पर अग्रसर है । अभी भी कमी यह है कि गरीबों को हकों पर अपात्र लोग डाका डाल रहे हैं ,जिस दिन यह विसंगति दूर हो जाएगी और वास्तविक गरीबों तक वास्तविक गरीबों तक सरकारी योजनाएं पहुंच जाएंगे हम दुनिया के सिरमोर होंगे । और इस हेतु हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हिमालय प्रयास जारी हैं । उक्त बाद भाजपा पत्रकार श्री शिवभानु सिंह बघेल त्योंधरी ने कही । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ग्राम पंचायतों से भ्रष्टाचार में डी.लिट कर लेते हैं । रामपुर बघेलान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामशंकर पयासी की ग्राम पंचायत रामनगर इसका ज्वलंत उदाहरण है । बघेल ने कहा कि रामपुर बघेलान जनपद के प्रभावी ऐ.ई भ्रष्ट शिरोमणि राम गौतम व ग्राम सचिव बच्चन सिंह ने बिना किसी स्वीकृति, बिना किसी निर्माण के लाखों रुपए की राशि अपने निजी खाते में डाल ली ।बघेल ने कहा कि पंच परमेश्वर योजना के 16300.0,5000.0,17850.0,3000.0,3687.0 अपने निजी खाते में डाल लिये वहीं पचांयत कार्यालय कनेक्शन बिल के 3687.0 व महिमा इलेक्ट्रिकल के नाम पर 4800.0 फर्जी भुगतान किया है कार्यालय सामग्री हेतु भी 7360.0 का फर्जी भुगतान लिया गया । बघेल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर व सीईओ को की है साथ ही मामले को लोकायुक्त को भी भेजा जाएगा । उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है
शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here