सामने आ रहा है मीनाक्षी नटराजन का नकली गांधीबाद दूध के दांत नहीं टूटे और कालेधन से खेलने लगे सिद्धार्थ कुशवाहा

0
15

सामने आ रहा है मीनाक्षी नटराजन का नकली गांधीबाद
दूध के दांत नहीं टूटे और कालेधन से खेलने लगे सिद्धार्थ कुशवाहा

सतना -मीडिया में काला धन पोषित नेताओं के नाम उजागर होने से राजनीति के क्षेत्र में भूचाल आ गया है । राहुल गांधी के नाम पर धौस जमाने वाली मीनाक्षी नटराजन का गांधीवाद लहूलुहान खड़ा होकर चौराहे पर खड़ा है ,पिछले लोकसभा चुनाव में भी उनका नाम मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी ,तब उन्होंने मालवा के युवा पत्रकार अजय बड़सोलिया सहित अन्य को मानहानि का नोटिस देकर उन्होंने अपना पाप छुपाने की कोशिश की थी । लेकिन आज देशी व विदेशी मीडिया ने पोल खोलकर रख दी है, अब वे किस-किस को नोटिस देंगी । सच तो यह है कि उन्होंने “घर का जोगी जोगड़ा आन गांव का सिद्ध” वाली कहावत को हमेशा चरितार्थ किया है । हर पांच साल में चुनाव के उनके चंद चंपू तफरी और पिकनिक मनाने आते हैं । चुनाव को पूरा आर्थिक प्रबंधन उन्हीं के हाथ में होता है । बीच में राहुल गांधी के सचिनराव जैसे लोग भी तफरी कर जाते हैं, इन सभी आयातित छरौ के लिए रितुवन जैसे महंगे AC होटल बुक रहते हैं, लजीज व्यंजन परोसा जाता है, लेकिन मई की भरी दोपहरी में पसीना बहाने वाली स्थानीय कार्यकर्ताओं को भरपेट रोटी व पूडी भी नसीब नहीं होती । हां चंद स्थानीय चंपू अवश्य 5 साल का राशन पानी जमा कर लेते हैं । इन बातों का परिणाम यह होता है कि जब चुनाव परिणाम आते हैं तो हर बार हार का अंतर बढ़ता जाता है । आश्चर्य इस बात का है इतना बड़ा नंबर वाला चश्मा लगाने के बाद मीनाक्षी नटराजन को यह सब दिखाई नहीं देता । लोगों को अब समझ में आ गया होगा कि अपने प्रतीक भाई बाहरियों के आंख के तारे क्यों रहा करते हैं । इधर राजनीति दूध मुंह बच्चे सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा “डब्बू” भी काले धन से खेलने लगे यह जानकर विंध्य की जनता हैरान है । बाकी तो धाध नेता है काला -पीला करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है । लेकिन ये सभी यह भूल गए कि देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी हैं – काला धन तुम्हारी हलक से निकाल लेगें ।
रिपोर्ट शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here