दिसम्बर में पेंडिंग पड़े केसों के निपटारे में जुटा पुलिस महकमा ।
दतिया में साल के अंतिम माह दिसम्बर में पुलिस महकमा पेंडिंग केसों के निपटारे में जुटा हुआ है। एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा जिले के सभी थानों के प्रभारियों,एसडीओपी आदि को स्पेशल टारगेट देकर लंबित केसों के निकाल के निर्देश दिए है। खासकर हिनीयस क्राइम के मामले निपटाने को कहा है एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि कल 16 दिसम्बर तक कि स्थिति में जिले में कुल 4433 अपराध दर्ज किए गए है जबकि कुल 572 केस पेंडिंग है। एसपी ने बताया कि अभी लगभग 12 फीसदी केस पेंडिंग है लक्ष्य यह रखा है कि साल के आखिरी में यह परसेंटेज लगभग 10 तक आ जाये।
रिपोर्ट:-आकाश भार्गव