भाजपा सरकार कहती है- किसान हमारे भगवान  प्रिज्म सीमेंट कहती है- किसान हमारे दुश्मन है???

0
15

भाजपा सरकार कहती है- किसान हमारे भगवान
प्रिज्म सीमेंट कहती है- किसान हमारे दुश्मन है???
पर्यावरण के दुश्मन खरीद रहे हैं अवार्ड – कहां गए पटेल वाद के जनक
सतना -हमारे देश की कैसी विडंबना है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश के अन्नदाता किसानों को अपना भगवान कहती है जबकि जिले में स्थित प्रिज्म जॉनसन सीमेंट किसानों को अपना दुश्मन मानती है जिस प्रकार पाकिस्तान परस्पर आतंकवादी भारतीय जनता के साथ सलूक करते हैं वैसे ही सलूक प्रिज्म सीमेंट व उनके जनरल डायर एम. पी. त्रिपाठी क्षेत्र के किसानों के साथ कर रहे हैं । बगहाई के किसान जगजाहिर सिंह व देवेंद्र सिंह आदि के खिलाफ जो दमन चक्र चलाया गया वह अमाननीय होकर रोंगटे खड़े कर देने वाला है । बताया जाता है कि अब मामले का संज्ञान लिया है और मौके पर जाकर किसानों की व्यथा सुनने वाले हैं सूत्रों ने बताया कि किसान न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है । ऐसे में प्रशासन को संवेदनशील होकर इस मामले को देखना चाहिए दुख इस बात का है कि पटेल बाद के लिए क्षेत्र में बदनाम हुए चुके मंत्री और सांसद इस अन्याय के खिलाफ अपने मुंह सील रखे हैं इस पर जनता तरह-तरह की चर्चाएं कर रही हैं लेकिन यह सत्ता मद में इतने चूर है कि इन्हें जनता की आवाज हाय सुनाई नहीं देती । मनकहरी क्षेत्र में इस फैक्टरी के आसपास के ग्रामवासी किसान फैक्ट्री के दस्त से परेशान हैं उनकी फसलें तबाह हो जाती हैं क्षेत्र में लाखों के पेड़ पौधे कागज में तो लगाए गए हैं लेकिन क्षेत्र विरान है डस्ट व प्रदूषण से क्षेत्रवासी दमा, श्वास ,टीवी ,चर्म रोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं ,फैक्ट्री के गंदे केमिकल युक्त पानी से क्षेत्र प्रदूषित है इंसान क्या पशु पक्षी और जानवर तक प्रताड़ित है लेकिन चंदे के दम पर फैक्ट्री पर्यावरण अवार्ड खरीद कर झूठी वाहवाही लूट रही है ।
रिपोर्ट -शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here