कांग्रेस नेता के यहां तहसीलदार का मुजरा

0
35

 

कांग्रेस नेता के यहां तहसीलदार का मुजरा
सतना- भ्रष्टाचार व धन वेभव के मद में यहा अधिकारी इतने मदमस्त हैं कि उन्हें अपने “सर्विस कंडेक्ट कोड” का ख्याल भी नहीं रहता फिर जब सर पर “भाटिया”जी सवार हो तो कैसी मर्यादा और कैसी सर्विस । ऐसा मामला तब देखने को मिला जब अमरपाटन के तेसिलदार ईश्वर प्रधान कांग्रेस नेता रमाकांत के घर पहुंचे व वहां चल रहे संगीत कार्यक्रम में वे अपने आप को रोंक नहीं पाए । गायकी के साथ उनके मुजरे को कई लोगो ने सराहा तो कायिओ ने इसे एक अधिकारी की गरिमा के विपरीत बताया ।
ईश्वर प्रधान व नायाब तहसीलदार की लूट खसोट मंशा के चलते जहां किसान खाद तक से वंचित है , वहीं इन्हे मस्ती व मुजरा करने में मज़ा आ रहा हैं। और तो और कांग्रेस प्रेम में तहसीलदार ने कोरोना नियमों की भी धाजिया उड़ा दी । रीवा कमिश्नर व कलेक्टर को इन पर कार्यवाही तो बनती है क्योंकि क्या ये कलेक्टर के शोकाज नोटिस का जवाब है….?
यह है मंत्री जी की मॉर्डन विधानसभा क्षेत्र के इनके चहेते अधिकारी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here