
रिपोर्ट – शिव कुमार शर्मा
संभागीय आयुक्त ने लिया मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा
-लापरवाही बरतने पर गोठडा बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
बूंदी, 9 दिसंबर। संभागीय आयुक्त कोटा के.सी. मीणा ने बुधवार को जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के गोठडा, मेण्डी एवं रूणिजा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त ने मतदान बूथों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा संधारित रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे, बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र नागरिकों को सूचीबद्व करें तथा अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दें। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि बीएलओ के कार्य की सतत मोनिटरिंग की जावे। बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी जानकारियों से अपडेट हों। संभागीय आयुक्त ने गोठडा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के लिए गोठडा बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त हिण्डोली में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से शैक्षिक गतिविधियों तथा आॅन लाइन शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नैनवां उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी हिण्डोली मुकेश चौधरी साथ रहे।




