विजय पटेल की सेवा भावना अनुकर्णीय लेकिन ….?

0
14

विजय पटेल की सेवा भावना अनुकरणीय लेकिन……?


सतना- अमरपाटन जनपद अध्यक्ष की प्रतिनिधि विजय पटेल की सेवा भावना अनुकरणीय है । गरीबों की सेवा को ही सबसे बड़ी सेवा माना गया है ।वे जिस तरह अपनी सेवा भावना को मीडिया भावना प्रचारित करते हैं ऐसा ही प्रचार उन्हें विकास कार्यों का भी प्रचार करना चाहिए।लेकिन विजय भाई घर की मुर्गी दाल बराबर वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने गांव उमरी पंचायत को लावारिस हालत में छोड़ दिए हैं। जबकि मंत्री जी व उनके जन्म लेने पर सोहर इसी आंगन में गाई गई थी। पंचायत के शिवराजी में सर्वहारा वर्ग के गरीब रहते हैं,त्यौंधरी के देवरा टोला मोड़ से मैर सड़क के रास्ते कई गांव की जनता बछरा देवी के दर्शन करने पहुंचती है- एक व्यक्ति की हटधर्मी के चलते 200 मीटर सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है, जबकि खसेर में स्पष्ट रूप से रास्ता दर्ज है, सवाल यह उठता है जब कोई व्यक्ति रास्ता रोक नहीं सकता तो उसके निर्माण में रुकावट कैसे डाल सकता है।जबकि इन महाशय ने 1करोड रुपए की 8 एकड की भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर महोदय को गई जो 1 महीने से तहसील के यहां धूल खा रही है ऐसा लगता है कि शिष्टाचार की रस्स पूरी हो चुकी है यहां की जनता के दर्द कर समझ गए सांसद श्री गणेश सिंह ने इस सड़क को बनाने की अनुशंसा की है लेकिन विजय भाई के भक्त जनपद सीईओ फाइल में कुंडी मारकर बैठे हुए हैं वह मैर से हर्दी तक मार्ग बनाने पर भी किसान सहमत है ।लेकिन व्यवस्था को भ्रष्टाचार से फुर्सत नहीं है । व्यवस्था को तो बलत्कारी प्रति सजातीय अधिकारी एमआर पटेल की तो चिंता है लेकिन अपने गांव की चिंता नहीं है । मंत्री जी उमरी और हर्दी में भी आपके सजातीय भाई जी रहते हैं।क्षेत्र के अधिकारियों को यह सोच बदलना होगी कि मंत्री जी को प्रसन्न रखो वरिष्ठ अधिकारी क्या कर लेंगे।दुनिया कुछ भी कहे सेफ सैफई के भाई मुलायम सिंह को भगवान कहते हैं क्यों उन्होंने सोहर का सम्मान करते हुए अपने गांव को चमन कर दिया। विजय भाई गरीब जनता की मत सुनिये लेकिन अपने कुलदेवता के खातिर सड़क बनवा दीजिए हो सकता है वह भी इससे बछरा देवी के दर्शन करने जाते हो। रिपोर्ट-शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here