कनेक्शन तीन हॉर्स पावर मोटर का -बिल पाँच हॉर्स पावर की मोटर का
छिबौरा के भ्रष्टाचारी जे.ई. तिवारी ने भाजपा को निपटाने की सुपारी ली??

सतना- प्रदेश में अगर भाजपा सरकार की सर्वाधिक किरकिरी हो रही है तो वह बिजली समस्या है ।सतना जिले में इस समस्या के विरोध में पूर्व मंत्री क
जुगुल किशोर बागरी कलेक्टर को ज्ञापन तक सौंप चुके हैं ,इसी से समस्या की गंभीरता को समझा जा सकता है । रामपुर बघेलान विधानसभा के छिबौरा केंद्र के जे .ई अमित कुमार तिवारी इतने भ्रष्ट व निरंकुश है कि इनकी कार्यशैली को देखकर कल्पना की जा सकती है कि अन्नदाता किसान आत्महत्या क्यों करते होंगे । ऐसा लगता है कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में तिवारी ने भाजपा को हराने व बदनाम करने की सुपारी ले रखी है । क्षेत्र में बिजली चोरों ने अपने खेतों की सिंचाई कर ली क्योंकि वे तिवारी को भ्रष्टाचार का चारा पानी देते हैं लेकिन वैधानिक तरीके से बिजली कनेक्शन लेने वाले किसान प्रताड़ित हैं और खेतों की सिंचाई के लिए तरस रहे हैं । तिवारी इतने बेशर्म है कि जिम्मेदारों से झूठ बोलने में भी उन्हें शर्म नहीं आती । बर्ती के किसान तरुणन्द्र सिंह परिहार न.5346042394455 तीन हॉर्स पावर का मोटर कनेक्शन लिया था वह भी सरकार की योजना के तहत लिए अपने निजी ट्रांसफार्मर में पिछले 6 माह से उनका ट्रांसफार्म जल गया उन्होंने बिजली विभाग के चक्कर काटते- काटते आज तक थक गए, लेकिन ट्रांसफॉर्मर सुधारवाने में असफल रहे । क्योंकि भ्रष्टाचारी तिवारी की नियत किसान की भलाई में नहीं उसकी जेब काटने में रहती है। अब किसान की समस्या न हो उन्होंने पाँच हॉर्स पावर मोटर का बना कर- अडंगा लगा दिया है, इधर किसान के खेत सिंचाई के अभाव में पड़ गए हैं सच यह है कि जब से मुख्य अभियंता के पद पर सोनबाड़े आए हैं बिजली विभाग लूट और निरकुशता का अड्डा बन गया है।
रिपोर्ट:-शिवभानु सिंह बघेल

