मामला- मल्हारगढ़ तहसील के सेमली स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार दलवी द्वारा दिव्यांग शिक्षिका के साथ प्रताड़ना ओर छेड़छाड़ के प्रयास का

0
130
प्राचार्य पंकज कुमार दलवी


स्कूल में आज आये जाँच दल टीम के तीन अधिकारी मनीष गोड़, वीजे मैथ्यू, श्रीमती विनीता प्रधान ने शिक्षिका से कहा आपसी सामंजस्य बनाओ पर बात खत्म करो
पीड़िता ने कहा में चाहती हु प्राचार्य का निलंबन ओर ऐसी कार्यवाही नही होने की स्तिथि में बड़ा कदम उठा सकती हूं

पत्रकार सुनील वैष्णव के साथ प्राचार्य ने अपने समर्थको से करवाई अभ्रद्रता

मल्हारगढ़(मंदसौर दर्शन न्यूज़)
मल्हारगढ़ तहसील के सेमली शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य (पंकज कुमार दलवी) द्वारा उसी विद्यालय की एक दिव्यांग शिक्षिका अंगुरबाला पाटीदार के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ना ओर निजी जीवन मे हस्तछेप करने सहित छेड़छाड़ के प्रयास1 किये गए!
जिसके बाद मामले में शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी आवदेन दिया था और जिला कलेक्टर के यहाँ भी आवेदन दिया था,जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई थीं !
बाद में मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आज जाँच दल सेमली पहुँचा, जिसमे जाँच दल की टीम के तीन अधिकारी मनीष गोड, वीजे मैथ्यू, श्रीमती विनीता प्रधान , ओर स्कूल का समस्त स्टाप ओर आरोपी प्राचार्य ओर पीड़िता शिक्षिका सहित ग्रामीण ओर पत्रकार गण भी मौजूद रहे!

मामले में जाँच दल के अधिकारियो ने समस्त स्टाप के बयान लिए ओर अलग से पीड़िता को समझाया!
आरोपी प्राचार्य अपने साथ कुछ लोगो को लाया और पत्रकार सुनील वैष्णव के साथ मारपीट का प्रयास कर बदसलूकी की ओर धमकी भी दी मामले सुनील वैष्णव का कहना है कि मेरी जान तक खतरा है और प्राचार्य मेरे साथ कुछ भी घटना कर सकता है

अंगुरबाला पाटीदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here