बिना सिम के फोन से हो रही है तस्करी, तस्कर हो गए हैं हाईटेक

0
278

रिपोर्ट-विनोद कुमावत

जिले के पारसोली थाना अंतर्गत विगत 3 सितंबर को अवैध डोडा चूरा परिवहन में जब्त फॉर्चूनर के चालक को जोधपुर से डीटेन कर गिरफ्तार किया,

पारसोली थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय के निर्देशन में एवं बेगू के पुलिस वृत्ताधिकारी राजेंद्र कुमार जैन के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 3 सितंबर को नाकाबंदी के दौरान नंदवाई क्षेत्र में घटाबाव तिराहे पर सुबह 5:10 पर नाकाबंदी को देखकर तस्कर फॉर्च्यूनर कार को मौके पर छोड़कर भाग गए थे जिसमें तलाशी के दौरान अवैध डोडा चुरा के 19 घंटे भरे हुए मिले थे जिनका कुल वजन 332 किलो 100 ग्राम पाया गया था।

इस पर कार चालक के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दिया गया था एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जांच बेगू पुलिस थाना अधिकारी रतन सिंह के जिम्मे में कर दी गई थी। एवं अज्ञात फॉर्च्यूनर कार चालक की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाधिकारी संजय गुर्जर को ही निर्देशित किया गया था, जिसके चलते थानाधिकारी संजय गुर्जर ने टीम का गठन कर तकनीकी तरीके से कार में जप्त बिना सिम के मोबाइल को ट्रेस आउट किया एवं कार चालक जोधपुर निवासी अशोक कुमार तक पहुंच गए।

तस्करों ने कार चालक को बिना सिम का मोबाइल दे रखा था एवं डोंगल के जरिए इंटरनेट की सहायता से व्हाट्सएप एप्लीकेशन के कॉल के द्वारा पूरे रास्ते बातचीत की जा रही थी एवं तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था इस दौरान धरपकड़ के चलते की जा रही नाकाबंदी की वजह से कार चालक फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़ कर भाग गया था लेकिन पुलिस को कार के भीतर बिना सिम का मोबाइल बरामद हुआ था इसके जरिए मोबाइल को लॉक तोड़कर मोबाइल के डाटा को सुरक्षित रखा गया जिसके अंदर मिले फोटो और व्हाट्सएप कॉल के आधार पर अज्ञात फॉर्च्यूनर कार का चालक जोधपुर का होना प्रतीत हुआ इस पर थाना अधिकारी द्वारा जोधपुर जिले के अंदर सभी पुलिस थानों एवं जेल अधीक्षकों से फोटो वायरल कर जानकारी चाही गई।
इस पर जोधपुर जेल के अंदर बन्द कैदियों ने उक्त फोटो पहचान कर अशोक कुमार पिता हनुमान विश्नोई निवासी ठाडिया थाना ढेंचू जिला जोधपुर का होना बताया।
इस पर थानाधिकारी ने मय जाब्ते के उसके घर पर दबिश दी वहां मौजूद उसके पिता ने बताया कि हाईवे पर होटल पर अशोक कुमार काम करता है, हाईवे स्थित होटल पर दबिश दे कर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर पारसोली थाना लाया गया पूछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त महिपाल पिता जगपाल बिश्नोई निवासी मतोड़ा थाना मतोड़ा जिला जोधपुर द्वारा डोडा चूरा लाने के लिए 2 सितंबर को गाड़ी एवं ₹10000 नकद और बिना सिम का मोबाइल उपलब्ध कराया गया था महिपाल के बताएं पते अनुसार वह जोधपुर से रवाना होकर बेगू के पास चरछा गांव पहुंचा वहां पर भेरूलाल रेबारी निवासी अमलदा ने उसे फॉर्चूनर गाड़ी लेकर कहीं जाने को कहा और कुछ देर बाद उस गाड़ी में डोडा चूरा भरकर लाकर अशोक कुमार को दे दी थी।
प्रकरण में अशोक कुमार , महिपाल बिश्नोई एवं भेरु लाल रेबारी को नामजद किया गया है।

थानाधिकारी संजय कुमार गुर्जर के अनुसार टीम में मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल एवं रणजीत और दुर्गेश कांस्टेबल सम्मिलित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here