प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर कसे तंज : सभा में थी अपार जनता

0
265

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर कसे तंज : सभा में थी अपार जनता

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

अजमेर 1 जून l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर की जनसभा में अपार जनशक्ति थी । जनता मोदी की एक झलक पाने के लिए और स्वागत करने के लिए आतुर थी और लगातार मोदी मोदी के नारे लगाए जा रही थी l
राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने केंद्र सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाते हुए देश के विकास में योगदान की बात कही। साथ ही नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कांग्रेस और विपक्ष दलों के बहिष्कार पर भी तंज कसा । उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश के हालात की बात भी उठाई ।

🌑पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की पांच प्रमुख बातें:

नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित

कांग्रेस और विपक्षी दलों पर भी जमकर तंज कसे।

प्रदेश की राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर भी बड़ी बातें कही

केंद्र की बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर राजस्थान के अजमेर में जनसभा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर अपने भाषण में कहा कि ये नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित रहे हैं। पीएम मोदी ने अजमेर में सभा को संबोधित करते हुए अपनी योजनाओं के लाभ और विकास में योगदान का जिक्र किया। साथ ही कांग्रेस और विपक्षी दलों पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने प्रदेश की राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर भी बातें कही ।

साढ़े चार साल से राजस्थान में मंत्री, विधायक आपसे में लड़ने में ही व्यस्त और मस्त हैं

पीएम मोदी ने कहा ‘राजस्थान में 2018 में कांग्रेस को जनादेश मिला और बदले में राजस्थान को क्या मिला? अस्थिरता और अराजकता। यहां पांच साल से विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही बिजी हैं।’


राजस्थान में अपराध चरम पर, कब कहा दंगा हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं

उन्होंने कांग्रेस सरकार की कथित तुष्टिकरण की राजनीति पर कहा, ‘राजस्थान की जनता की कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है। राजस्थान में अपराध चरम पर है। लोग अपने तीज त्योहार भी शांति से नहीं मना पाते हैं। कब कहा दंगा हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं। और कांग्रेस सरकार आतंकियों पर मेहरबान है। कांग्रेस की सरकार आकंठ तुष्टिकरण में डूब गई है।’

कांग्रेस सरकार को बेटियों की सुरक्षा की, बेटियों के हितों की परवाह नहीं

प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘यहां बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस सरकार को बेटियों की सुरक्षा की, बेटियों के हितों की परवाह नहीं है।’

ऐसी गारंटियां देते हैं, राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा

पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार के गारंटी कार्ड वाले अभियान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, राजस्थान के किसान और नौजवान तो इसके भुगतभोगी हैं। ये लोग दस दिन में गारंटी पूरी करने वाले थे। आप मुझे बताइए, जो कांग्रेस ने कहा था, जो वादा किया था, वो निभाया क्या? ये ऐसी गारंटियां देते हैं, जिनकों यदि अमल में लाया जाए तो राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा ।

सांसद दियाकुमारी का हुआ भाषण ।

एक वाक्या ऐसा भी हुआ, जो राजनीतिक धुरंधरों को समझ नही आ रहा l पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मोदी के साथ मंच पर तो थी लेकिन उनका भाषण नहीं कराया गया। जब की सांसद दियाकुमारी का मंच से भाषण हुआ , यह बात लोगो के समझ से परे है । लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है । क्या बीजेपी से मुख्यमंत्री का चेहरा दियाकुमारी का होगा? ऐसा जनता कयास लगा रही हैं।

जनसभा में भाषण से पहले भगवान ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर से पहले पुष्कर पहुंचे। वहां ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। वह पुष्कर से हेलीकॉप्टर से जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर स्थित कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here