हैल्पलाईन नंबर 1097 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति एडस के बारे में ले सकता है जानकारी: उप जिला अधीक्षक

0
17

रिपोर्ट- विनोद शर्मा

हैल्पलाईन नंबर 1097 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति एडस के बारे में ले सकता है जानकारी: उप जिला अधीक्षक

नारनौल, 29 जुलाई। जिला जेल नारनौल के प्रांगण में आज एड्स के बचाव के बारे में कैदियों को जागरुक किया। कार्यक्रम मेंं मुख्यातिथि के तौर पर उप जिला अधीक्षक कुलदीप मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा हिमांशु राणा ने की।
उप जिला अधीक्षक कुलदीप ने बताया कि विश्व में एड्स के रोगियों की सख्या में भारत तृतीय स्थान पर है। भारत में रोगियों की संख्या लगभग 21 लाख है। हरियाणा में 29 हजार एडस एचआईवी संक्रमित मरीज हैं एवं जिले में 130 एडस एचआईवी मरीज ईलाज ले रहे हंै। उन्होंने बताया कि जागरुकता व सही जानकारी ही एड्स का बचाव है। इसका हमें ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना चाहिए। टोल फ्री हैल्प लाईन नंबर 1097 पर कोई भी व्यक्ति एड्स के बारे में जानकारी ले सकता है। एड्स मुख्यत: असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित मॉ से उसके बच्चे को, व संक्रमित रक्त के चढ़ाने से फैलता है।


इस मौके पर डा. हिमांशु राणा ने बताया कि जिले में चार आईसीटीसी केंद्र (नागरिक अस्पताल नारनौल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली, महेंद्रगढ़ और कनीना में) व चार एफआईसीटीसी केंद्र (जिला क्षयरोग केंद्र नारनौल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली)  में सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। इन केंद्रों में कोई भी व्यक्ति अपना एचआईवी एड्स की जांच मुफ्त में करवा सकता है। जिले में एक लिंकड एआरटी सेंटर केंद्र नागरिक अस्पताल नारनौल में स्थापित किया हुआ है जिसमें एचआईवी एडस के रोगियों को मुफत में दवाईयां दी जाती हंै।
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से आईसीटीसी काउंसलर सुनीता, एसटीआई काउंसलर सरिता ने सभी कैदीयों को एचआईवी एडस के प्रति जागरुक कर एचआईवी एडस, काला पिलिया व यौन रोग के बारे में जागरूक किया। जेल कैदियों की इस कार्यक्रम के तहत काउसलिंग की गई। एचआईवी जेल कैदियों को अपना आचरण संयमित रखने, नशे व अन्य दुव्र्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होनें जिला कैदियों को व्यायाम व पौष्टिक भोजन लेकर शारीरिक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला जेल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here