नारनौल में दिल की लुटेरी गाने की हुई शूटिंग
नारनौल, 28 जुलाई: जिला महेंद्रगढ़ के गांव हुडीना में हरियाणवी गाना दिल की लुटेरी की शूटिंग की गई।
इस गाने के निर्माता, निर्देशक नारनौल के रेवाड़ी रोड़ निवासी मोहित सैनी है, जबकि गाने में अभिनेता का रोल भी उन्होंने ही अदा किया है।
मोहित सैनी ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस गाने की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क व सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संबंध में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि दिल की लुटेरी एक हरियाणावी गाना है, जिसकी शूटिंग के लिए नारनौल के गांव हुडीना को चुना गया।
इस गाने में अभिनेत्री रेवाड़ी निवासी आरजू ढिल्लो है। इसके अलावा कैमरामेन विजेंद्र पुनिया (जींद), लेखक व गायक रवी हुडीनवाल, संगीतकार अमन राज गिल, मेकअप आर्टिस राकेश (दिल्ली) व सहयोगी सिकंदर, मुनेश, संजय, तरूण, रण विजय आदि मौजूद रहे।
श्री सैनी ने बताया की इस गाने को सोशल मीडिया के माध्यम से इसी सप्ताह लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके यू-ट्यूब चैनल माहित सैनी पर भी इसे देखा जा सकता है। यहां बता दें कि हरियाणवी कलाकार व प्रसिद्ध डांसर मोहित सैनी अपने अभिनय से देशभर में प्रदेश व जिला के नाम का डंका बजा रहे है।
एक वर्ष पूर्व उनके निर्देशन में जिला में ही फिल्माया गया गाना जंफर की झोल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। देश-विदेश में प्रसिद्ध हरियाणावी कलाकार सपना चौधरी भी उनके अभिनय की सराहना कर चुकी है।
यहीं नहीं मोहित सैनी को हरियाणा की मशहूर म्यूजिक कंपनियों द्वारा भी बेस्ट एक्टर, निर्देशक व डांसर के अवार्ड से अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका हैं।
मोहित सैनी ने बताया कि जिले में गानों की शूटिंग करने का मकसद देशभर में हरियाणा प्रदेश व जिले का नाम रोशन करना है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणवी गाने की शूटिंग के लिए हरियाणवी फिल्म निर्देशकों द्वारा महेंद्रगढ़ जिले के अलग-अलग स्थानों को चुना जा रहा है
जोकि जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। यहां के कलाकारों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणावी गानों का बॉलीवुड में भी खूब चलन है।