मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 14 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख रूपये का कार सहित जप्त

0
13

रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित

मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार , 14 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख रूपये का कार सहित जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियो की तलाश पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई ।
थाना कुण्डम में दिनंाक 23-07-2020 की शाम बजे विश्सनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम रानीपुर का रहने वाला विन्नू उर्फ विनोद झारिया अपनी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7619 में मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये शहपुरा डिण्डौरी तरफ जा रहा सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम खदिया तिराहा के आगे अग्रवाल फाम्र्स के पास मेन रोड पर दबिस दी गई, शाम लगभग 6-40 बजे मुखबिर के बतायी नम्बर की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7619 को रोका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम विन्नू उर्फ विनोद झारिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुर थाना कुण्डम का रहने वाला बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये लेने पर कार की डिग्गी में एक सफेद रंग की बोरी मे मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर 14 किलो 400 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख रूपये का होना पाया गया, उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम, उप निरीक्षक शैलेन्द्र दाईमा, आरक्षक जागेश्वर, प्रिंस, संतोष, सरोज की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here