प्राणघातक हमला करने वाला 5 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

0
14

रिपोर्ट:-हिमांशु दीक्षित

थाना अधारताल में दिनांक 02-07-2020 की रात्रि में कुरेैशी मार्बल के पास झगड़ा होने की सूचना पर कुैरेशी मार्बल के पास पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायलों को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल ले जाया गया है। मेट्रो अस्पताल पहंुची पुलिस केा शारदा जोगी उम्र 40 वर्ष निवासी दुबे का मकान कुरैशी मार्बल के पास अधारताल ने बताया कि वह दमोहनाका में चाय पान की दुकान चलाता है दिनांक 02-07-2020 के रात लगभग 10-30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर था उसी समय मौहल्ले में रहने वाला आलोक पटैल उसे जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से हमला कर जांघ में चोट पहुंचा दिया, उसके चिल्लाने पर उसकी पत्नी तथा लड़की बाहर आयी तो आलोक पटैल ने चाकू से हमला कर रोशनी पटैल के पेट में तथा सीने में दाहिने तरफ एवं लड़की के कमर में वाये तरफ चोट पहुचा दी तथा आलोक पटैल चाकू लेेकर भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी जो घर से फरार मिला।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी थी।
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आज आलोक उर्फ रंजीत पटेल पिता महेन्द्र पटेल उम्र 25 वर्ष वर्ष निवासी कुरैशी मार्बल के पीछे आंनद नगर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी आलोक उर्फ रंजीत पटेल अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, रास्ता रोककर मारपीट करना, आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ, आदि के 13 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, एम.एल. बिहुनिया, पी.एस.आई महेन्द्र जैसवाल, आरक्षक मोहन सिंह, पंकज, देवेन्द्र, रितेश, प्रदीप तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here