किल कोरोना अभियान जिले का कोई भी व्यक्ति, घर व क्षेत्र सर्वेक्षण से नहीं छूटे – कलेक्टर श्री सिंह इंसीडेंट कमांडर के प्रशिक्षण सह बैठक में दिए विस्तृत निर्देश

0
16

रिपोर्ट:-अशोक सिंह जादोन

ग्वालियर 05 जुलाई *कोरोना वायरस पर पूर्ण नियंत्रण की रणनीति के साथ “किल कोरोना अभियान” के तहत घर-घर सर्वे कराएं। सर्वे से जिले का कोई भी व्यक्ति, घर एवं क्षेत्र छूटना नहीं चाहिए। जो टीम सर्वेक्षण में ढिलाई बरतेगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने “किल कोरोना अभियान” को और प्रभावी बनाने के मकसद से आयोजित हुए इंसीडेंट कमांडर के प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में दिए*। गत एक जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान होने वाले सर्वेक्षण की जानकारी सार्थक ऐप के जरिए संकलित की जायेगी। जिला प्रशासन की निगरानी में एएनएम, आगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि कर्मचारी सर्वे का काम करेंगे।
*रविवार को यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर की आबादी के हिसाब से लगभग 16 हजार लोगों की कोरोना जाँच 15 जुलाई तक कराने का प्रयास करें*। उन्होंने कहा डेंगू, मलेरिया, सर्दी, जुकाम, बुखार व खाँसी से ग्रसित लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श इस अभियान के तहत दिलाया जाना है। साथ ही सूचीबद्ध लोगों को फीवर क्लीनिक में लेजाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण और संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जानी है। इंसीडेंट कमांडर इस अभियान का नेतृत्व कर यह सुनिश्चित करें कि सूचीबद्ध प्रत्येक व्यक्ति की जाँच हो जाए। जरूरत के मुताबिक संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन का काम भी तत्परता से कराएं। जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए उनके घर पर होम क्वारंटाइन का पर्चा जरूर लगाएं। इस काम में वार्ड समितियों का भी सहयोग लें।


कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कोरोना के खात्मे के लिये प्रदेश सरकार का यह अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। इसलिये जो भी अधिकारी-कर्मचारी सर्वे के काम में ढ़िलाई बरतेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई भी की जायेगी। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सुबह ही काम पर निकलने वाले दुकानदार, हाथ ठेला कारोबारी, सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर), शासकीय कर्मचारी इत्यादि का सर्वे अलग से कराएं, जिससे कोई भी छूटे नहीं।

बीएलओ करेंगे सर्वे की मॉनीटरिंग

*बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में “किल कोरोना अभियान” का सर्वेक्षण करने वाली टीम के काम की निगरानी उस क्षेत्र के बीएलओ को सौंपी गई है। साथ ही संबंधित इंसीडेंट कमांडर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस पर नजर रखेंगे*। कलेक्टर ने इंसीडेंट कमांडर के सहयोग के लिये नगर निगम के जोनल अधिकारियों को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाने के आदेश जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

*संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा फिर से शुरू करें*

*पिछले कुछ दिनों में बढ़े कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर जिला प्रशासन विशेष गंभीर है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा फिर से शुरू की जाए। इसके लिये शासकीय क्वारंटाइन सेंटर शुरू करने के साथ-साथ ऑन पेमेंट क्वारंटाइन के लिये होटल इत्यादि भी चिन्हित करें*।
अन्य राज्यों तथा इंदौर व भोपाल से आने वाले लोगों को अनिवार्यत: करें क्वारंटाइन
*कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिले की सीमा पर स्थित हर नाके से गुजरने वाले सवारी वाहनों की बारीकी से जांच की जाए। जो लोग अन्य राज्यों एवं भोपाल व इंदौर शहर से जिले में आएं उन्हें अनिवार्यत: संस्थागत अथवा होम क्वारंटाइन कराएं*।
बिना मास्क पहने मिले तो जुर्माने के साथ-साथ देनी होगी कोरोना ड्यूटी
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना तो वसूलें हीं, साथ ही उनसे कोरोना नियंत्रण की ड्यूटी का काम भी लिया जाए। उन्होंने जिले की सीमाओं पर बने चैक पोस्ट एवं कोरोना नियंत्रण से संबंधित अन्य कामों में ऐसे लोगों से तीन दिन की ड्यूटी लेने को कहा। श्री सिंह ने अपर जिला दण्डाधिकारी को धारा-144 के तहत इस आशय का आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
बाहर से आए लोगों को कॉल सेंटर पर देनी होगी सूचना अन्यथा होगी कार्रवाई
ग्वालियर जिले में अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों को एकीकृत कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में टेलीफोन अथवा लिखित रूप से सूचना देनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोगों को शासकीय अमले द्वारा होम क्वारंटाइन कराया जायेगा। स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर का हैल्पलाइन नम्बर 0751-2646606, 2646607 व 2646608 है। इसके अलावा वॉट्सएप नम्बर 7089003193 पर चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है। डबरा के लिये स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर में टेलीफोन नम्बर 2646609 निर्धारित है।
गहना ज्वैलर्स के संपर्क में आए व्यक्ति जांच के लिये आगे आएं
*कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान (कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग) पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कोरोना जांच कराएं। कलेक्टर ने गहना ज्वैलर्स के संपर्क में आए लोगों से स्वत: आगे आकर कोरोना की जांच कराने की अपील की है*।

*सराफा बाजार स्थित गहना ज्वैलर्स के मालिक व परिजन तथा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं*। उन्होंने कहा है कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिये कोरोना संक्रमितों की जांच जरूरी है।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री किशोर कन्याल, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य, डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक डॉ. राजावत, जिले के सभी एसडीएम, इंसीडेंट कमांडर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here