पुरानी रंजिश पर चचेरे भाई पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त देशी 1पिस्टल एवं 1 कट्टा जप्त

0
12

रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित

पुरानी रंजिश पर चचेरे भाई पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त देशी 1पिस्टल एवं 1 कट्टा जप्त

थाना बेलखेडा अन्तर्गत ग्राम कुसली में दिनाॅक 7-10-19 को दोपहर 3 बजे गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ था कि ग्राम कुसली निवासी पूर्व सरपंच यशवंत सिंह लोधी उम्र 51 वर्ष को गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु जबलपुर ले जाया गया है, घायल यशवंत सिंह लोधी के मैट्रेा अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को यशवंत सिंह लोधी ने बताया कि आज वह ग्राम कुसली स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया था, जैसे ही देापहर लगभग 2-30 बजे हनुमान मंदिर के अंदर घुसने लगा तभी पुरानी रंजिश को लेकर गाॅव का रहने वाला शिवा ठाकुर अपने दो अन्य साथियो के साथ आकर हत्या करने की नीयत से उसके उपर गोलियाॅ चलाई जिससे उसके पीठ, जांघ, हाथ की कोहनी मे गोली लगने से चोट आयी है, घटना की जानकारी लगते ही उसके बेटे ने गाॅव के अन्य लोगों की मदद से उसे लाकर उपचारार्थ भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर चचेरे भाई शिव कुमार उर्फ शिवा लोधी एवं अन्य 2 के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 277/2019 धारा 307,34 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

आरोपी शिवा लोधी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा शिवा लोधी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गम्भीर प्रकरणों में नामजद फरार आरोपियो की तलाश कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।

आज दिनाॅक 25-6-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के प्रकरण का फरार आरोपी शिवा लोधी मेरे गाॅव मे हिरन नदी के पुल पर खडा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर शिवा उर्फ शिव कुमार लोधी उम्र 33 वर्ष को पकडा गया, पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं कट्टा घर पर छिपाकर रखना बताया, शिवा लोधी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं कट्टा जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि थाना बेलखेडा अन्तर्गत ग्राम कुसली में दिनाॅक 14-6-17 को शिवकुमार उर्फ शिवा लोधी के भाई रघुराज लोधी पर यशवंत लोधी ने कट्टे से फायर कर प्राणघातक हमला कर मौके पर स्कार्पियो यूपी 86 जे 0011 छोडकर भाग गया था, स्कार्पियो मे शिवा उर्फ शिवकुमार लोधी की रिपोर्ट पर यशवंत सिंह लोधी, महेश सिंह लोधी एवं श्याम सिंह लोधी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 121/17 धारा 307,506,34 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, मौके पर मिली स्कार्पियो यूपी 86 जे 0011 की तलाशी ली गयी जिसमें 12 पेटी देशी एवं 10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब भरी मिली थी जिसे जप्त करते हुये प्रथक से धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी।

उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी बेलखेडा श्री लक्ष्मी कांत तिवारी, उप निरीक्षक संजय पाण्डे, रविन्द्र डुड़वा, सहायक उप निरीक्षक आर.एस. एलाडी, आरक्षक संदीप, मोहित एवं विशेष सशस्त्र बल के आरक्षक भरत त्यागी, मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here