रिपोर्ट:-हिमांशू दीक्षित

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल जप्त
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनांक 22-06-2020 के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि उमरिया घाट ककरतला रोड खमरिया के पास मुुड़िया टोला का रहने वाला शिवराज ठाकुर शराब बेचने की फिराक में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 के एच 0477 से शराब लेकर जा रहा है, सूचना पर मुुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई उमरिया घाट ककरतला रोड पर मोटर सायकिल पेैशन पे्रा क्रमांक एमपी 20 के एच 0477 जिसमें पीछे रस्सी से दो केन काले एवं पीले रंग के बंधे थे, आती दिखी, मोटर सायकिल चालक पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवराज ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुड़िया टोला पिपरिया बताया, मोटर सायकिल में पीछे रस्सी से बंधे 02 केन को चैक करने पर दोनों केनों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी होना पाई गयी, आरोपी शिवराज ठाकुर से 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 के एच 0477 जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये शिवराज ठाकुर को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।




