सहरिया की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

0
31

 

रिपोर्ट:-राजेन्द्र मेहता

सहरिया की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा
ग्राम अमरोला का है मामला आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद भी नहीं सुनी जा रही आदिवासियों की गुहार

शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम अमरोहा में एक सहरिया व्यक्ति द्वारा अपनी 10 बीघा कृषि भूमि पर खेती करता आ रहा था जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन भी करता है लेकिन कुछ दबंग लोगों ने सहरिया व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर हकाई कर दी है एक समस्या को लेकर जब व्यक्ति मोहन सहरिया जिसकी रिपोर्ट 1 जून 2020 को पीटीओ थाना केलवाड़ा में पेश की अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग से व्यक्ति से संबंधित अपराध एवं उत्पीड़न द्वारा किए जाने के बावजूद केलवाड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया तथा प्रार्थी मोहन सहरिया के साथ किए गए अपराध में सुनवाई नहीं की गई प्रार्थी ने अपनी जमीन को हकाई कर खरीफ की फसल हेतु तैयार कर रखा है दिनांक 1 जून 2020 को भरत बबलू ने पुन ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर भूमि पर डालकर कब्जा करने के लिए कोट रखने बाबत डालकर शुरू कर दिया प्रार्थी की पत्नी ने हाथ जोड़कर मना किया तो सहर इधर आए तो मार दूंगा गंदी गाली देकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट की सहरिया अनु सूचित जाति के प्रार्थी से स्वर्ण व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर जबरन भूमि को छीना जाने के गंभीर मामले में भी केलवाड़ा थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इसको लेकर आज मोहन सहरिया शाहबाद जिला कलेक्टर सहरिया विकास कार्यालय पर पहुँचा जहां पर कार्यालय के कर्मचारी को लिखित शिकायत दी
एक बार पूर्व में भी मेरे खेत पर दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया था जिसको लेकर में दर-दर की ठोकरें खाकर जमीन को छुड़वाया गया लेकिन इस बार फिर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सहरिया की जमीन पर कब्जा कर लिया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here