रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाडी, डंडे से हमला कर सगे दो भाईयों की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
थाना ग्वारीघाट- अपराध क्रमंाक 268 /2020 धारा 341, 302, 34 भादवि
*गिरफ्तार आरोपी* –
1-दीपक झारिया पिता प्रकाश झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट
2-आकाश झारिया, पिता प्रकाश झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट
3-विमल झारिया (काल्पनिक नाम ) उम्र 17 वर्ष 8 माह
4-भोलू कुरैशी पिता इसा कुरैशी, उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट
5- मोहित गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट
*जप्ती- घटना में प्रयुक्त डण्डे, कुल्हाडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपड़े।*
थाना ग्वारीघाट में दिनंाक 10-06-2020 केा रात्रि में दुर्गानगर नया रेल्वे स्टेशन के सामने झगड़ा होने की सूचना पर पहुची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायलों केा मेडिकल कालेज ले जाया गया है, मेडीकल काॅलेज पहंुची पुलिस को श्रीमती पुष्पा ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्गानगर नया रेल्वे स्टेशन के सामने ग्वारीघाट ने बताया कि उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर की पुरानी रंजिश दीपक झारिया, आकाश झारिया, एव ंमोहित गुप्ता से चल रही है, लगभग 1 माह पहले भी उक्त लेाग ने घर में आकर पथराव किये थे एवं वाहन तोड़ दिये थे मां लता ठाकुर को एवं उसे चोटें लगी थी जिसकी रिपोर्ट थाने पर की थी। दिनंाक 09-06-2020 को उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर तथा जेठ रोशन ठाकुर दोपहर लगभग 2-30 बजे डियूटी से घर खाना खाने आये थे फिर वापस डियूटी पर चले गये थ्ेा, रात लगभग 00-00 बजे तक घर नही पहंुचे तो उसने संजू तिवारी की पत्नी केा फोन लगाकर पूछी तो संजू तिवारी की पत्नी ने बताया कि भूरा ठाकुर एवं रोशन रात लगभग 11 बजे के बाद यहंा से घर के लिये निकल गये हैं तो वह एवं उसकी सास लता ठाकुर, ससुर प्रेमप्रसाद ठाकुर तीनों लोग पता करने के लिये घर से निकले, घर से थोड़ी दूर पहुंचे तो लड़ाई झगड़ा की आवाज सुनाई दी, जाकर देखा कि दुर्गानगर में सुनील श्रीवास के घर के सामने उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर को दीपक झारिया, आकाश झारिया, विमल झारिया (काल्पनिक नाम ) तथा मोहित गुप्ता कुल्हाड़ी लाठी एवं पत्थरों से मारपीट कर रहे थे, दोनों नीचे जमीन पर पड़े थे, मोहित गुप्ता हाथ मे कुल्हाड़ी लिये था दीपक झारिया एवं आकाश झारिया लाठी, विमल झारिया (काल्पनिक नाम ) पत्थर लिये थे, उसने एव उसके सास, ससुर ने चिल्लाया क्यों मारे डाल रहे हो तो सभी हम सबको मारने दौड़े, डर के कारण हम वहां से चिल्लाते हुये भागे और कुछ दूर जाकर रूक गये तो दीपक झारिया, आकाश झारिया, विमल झारिया (काल्पनिक नाम ) तथा मोहित गुप्ता वहां से हाथों में हथियार लिये भाग गये, सुनील श्रीवास के घर के पास जाकर देखा तो उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर पड़े हुये थे, पति भूरा ठाकुर के सिर मे पीछे तरफ सिर केे ऊपर, तथा रोशन ठाकुर के माथे के ऊपर, सिर में बायें कान के पीछे कान के नीचे तथा गले में काफी गहरी गंभीर चोटें थीं, काफी खून बह रहा था दोनो बोल नहीं रहे थे, उसने अन्नू इ्र्रसाई केा बुलाया और अन्नू ईसाई के आटो से पति एवं जेठ केा उपचार हेतु मेडीकल काॅलेज जबलपुर जा रही थी रास्ते में 108 वाहन मिलने पर जेठ रोशन ठाकुर को आटो से उठाकर 108 वाहन में एवं पति भूरा ठाकुर को आटो से लेकर मेडीकल काॅलेज पहुंचे, डाक्टर ने चैक करके उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष एवं जेठ रोशन ठाकुर उम्र 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, उसके पति भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर एवं जेठ रोशन ठाकुर कीे पुरानी रंजिश को लेकर दीपक झारिया, आकाश झारिया, विमल झारिया (काल्पनिक नाम ) तथा मोहित गुप्ता ने रास्ते में रोक कर कुल्हाड़ी, लाठी, एवं पत्थरों से हमला कर उसके पति एवं जेठ का सिर में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी है, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ. संजीव उइके तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री अखिल वर्मा द्वारा तीन टीमें थाना ग्वारीघाट मे पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बनाई गयी, एक टीम थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में, जिसे विवेचना एवं स्थानीय स्तर पर आरोपियेां की पतारसी करने हेतु एवं दो टीमें उप निरीक्षक अनिल गौर, एवं सहायक उप निरीक्षक रमेश परस्तें के नेतृत्व में बनायी जाकर मुखबिर की सूचना अनुसार उक्त दोनों टीमों को लखनादौन जिला सिवनी की ओर रवाना किया गया। टीम के द्वारा लखनादौन एवं आदेगाॅव में दबिश देते हुये दीपक झारिया, आकाश झारिया, तथा दोनो कं एक नाबालिक भाई, एवं साथी भोलू कुरैशी को आदेगाॅव से हिरासत में लिया गया तथा मोहित गुप्ता को पतासाजी करते हुये ग्वारीघाट में पकड़ा गया।
पूछताछ पर पाया गया कि मृतक रोशन ठाकुर एवं भूरा उर्फ प्रकाश ठाकुर आये दिन मोहल्ले के छोटे बच्चों के साथ गालीगलौज एवं दुव्र्यवहार करते थे, एक माह पूर्व इन्हीं छोटी -छोटी बातों एवं शराब खोरी में प्रकाश झारिया के साथ मारपीट की गयी थी, जिससे प्रकाश झारिया के जबडे में चोट आयी थी दांत भी टूट गये थे, जिसका बदला लेने के लिये प्रकाश झारिया के लड़के दीपक, आकाश एवं नाबालिब पुत्र तथा मोहित गुप्ता , भोलू कुरैशी , विक्की झारिया , विक्की बैरागी और अन्य लोगो ने सबक सिखाने के लिए ठान लिया था। घटना दिनाॅक की रात सभी स्टेशन के सामने चबूतरे में पब्जी खेल रहे थे रात लगभग 11.30 बीच रोशन एवं रोशन का भाई भूरा टीवीएस ज्यूपीटर में लौटे एवं सभी की तरफ थूकते हुये गाली गलौच कर चले गये तथा कुछ की देर में पुनः वापस लौटे और गाली गलौज कर थूकते हुये आगे चले गये तथा मंदिर वाली गली के पास पहुंचे एवं खडे होकर मोहल्ले के कुछ लोगों से बात कर रहे थे तभी उपरोक्त सभी लोग पहुंचे और पहले से छुपाकर रखे गये, डंडे, कुल्हाड़ी निकालकर रोशन व प्रकाश उर्फ भूरा को रोककर मारपीट करते हुये सिर एवं शरीर में चोटें पहुंचाई, दोनेां गिर गये तो सड़क किनारे पत्थरों से सिर पर मारा तथा मोहल्ले तथा परिवार के लोगों को आता देख सभी भाग गये l
पकडे गये आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे, कुल्हाडी, घटना के वक्त पहने हुए कपडे बरामद किये गए । घटना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपियेां को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री राकेश तिवारी , उप निरीक्षक देवी सिंह तोमर, अनिल गौर गौर , श्रीमति बुद्धन मरावी सहायक उप निरीक्षक रमेश परस्ते प्रधान आरक्षक चन्द्रप्रताप दुबे, रंजीत सिंह आरक्षक तरुण, ओमप्रकाश, हरिहर, उमेंद्र मुकेश शुक्ला, मुकेश मसराम , अजय , महिला आरक्षक पद्मा, राजनीता, दीक्षा की सराहनीय भूमिका रही।