पश्चिम विधानसभा क्रमांक 100 में थाना गोरखपुर, तिलवारा, गढ़ा एवं संजीवनी नगर थाने के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टाफ को हटाने की मांग भाजपा के नेताओं ने की है।

0
9

रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर

जबलपुर

  पश्चिम विधानसभा क्रमांक 100 में थाना गोरखपुर, तिलवारा, गढ़ा एवं संजीवनी नगर थाने के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टाफ को हटाने की मांग भाजपा के नेताओं ने की है। इसके लिए कारण यह बताया गया है कि देश एवं प्रदेश में वायरस की वैश्विक महामारी का संकट चल रहा है और ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास को लेकर जब कार्यकर्ता जनसेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें भी अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।
मारपीट की जा रही है और उन्हें जन हितैषी कार्य करने के से रोका जा रहा है। गरीब सब्जी वालों, फल वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है और उनकी संपत्ति जप्त की जा रही है। ऐसी स्थिति में इन पुलिस अधिकारियों को अपने स्थान से स्थानांतरित किया जाना सर्वथा उचित है। इस तरह की मांग को लेकर नगर भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शरद जैन, पूर्व विधायक एवं मंत्री अंचल सोनकर, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू एवं भाजपा के नेताओं ने मिलकर इस आशय का ज्ञापन एस पी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here