मुख्यमंत्राी ने विडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देश
भीलवाड़ा, 30 मई/ मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19, कृषि एवं टिड्डी दल नियंत्राण, मनरेगा तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की । वीडियो कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्राी श्री सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव, विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सभी जिलों के जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक, बीएलओ तथा अन्य स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्राी ने कहा कि अभी थकने का समय नहीं है। कोरोना संकट अभी टला नही है। सजग रहना है और सबको जागरुक रखना है। प्रदेश की चयनित 14 ग्राम पंचायतों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्राी ने ग्राम स्तर पर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट, एडीएम श्री राकेश कुमार व श्री एनके राजौरा, जिला परिषद सीईओ श्री गोपालराम बिरड़ा, उपखंड अधिकारी श्रीमती टीना डाबी, मेडीकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, एमजी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़, सीएमएचओ डाॅ. मुस्ताक खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।