रिपोर्ट:- बबलू जायसवाल

कुपोषण की समीक्षा बैठक..।।
कालापीपलः(बबलू जायसवाल)कलेक्टर के निर्देशानुसार महिला बाल विकास जिला परियोजना अधिकारी सुभाष जैन द्वारा महिला बाल विकास कालापीपल में विभागीय समीक्षा बैठक ली गई।जिसमें मुख्यत कुपोषण पर विशेष चर्चा की गई परियोजना क्षेत्र अंतर्गत अधिकतम वजन के बच्चों की मानीटरिंग के निर्देश दिए गये उनके वजन बढ़ाने हेतु कारगर उपयोग के बारे में बताएं साथ ही विभाग की अन्य योजनाए जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत आगामी छठी क्लास में प्रवेशित बालिकाओं की छात्रवृत्ति आंगनवाड़ी केंद्रों मैं शौचालय निर्माण आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण सी-सेम आदि योजनाओं की समीक्षा कर जानकारी ली गई लॉक डाउन के दौरान पेंटिंग कार्य पूर्ण करने हेतु परियोजना अधिकारी ललित राठौर की उपस्थिति में पर्यवेक्षको से सेक्टर वार समीक्षा की गई बैठक मे परियोजना कार्यकाल कालापीपल के सभी स्टाफ उपस्थित थे ।

