प्राणघातक हमला करने वाले फरार तीनों आरोपी  एवं फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले 2 गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित 2 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 चाकू एवं बुलेट मोटर सायकिल जप्त

0
14
 रिपोर्ट- श्रेयांश शुक्ला
प्राणघातक हमला करने वाले फरार तीनों आरोपी  एवं फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले 2 गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित 2 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 चाकू एवं बुलेट मोटर सायकिल जप्त
गिरफ्तार आरोपी—
1-बाबू उर्फ कृष्णा हासवानी पिता झुम्मटमल हासवानी उम्र 20 वर्ष निवासी नारायण चैक
(थाना घमापुर क्षेत्र का शातिर बदमाश है)
2-एडी एवं अभिषेक उर्फ आलोक पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी बिहारी मोहल्ला घमापुर,
3-अस्सू उर्फ सुमित उर्फ अश्वनी बेन पिता स्व0 झुम्मक लाल बेन उम्र 20 वर्ष निवासी नारायण चौक
फरारी कटवाने वाले गिरफ्तार आरोपी—
1- छोटू  उर्फ गोरव ठाकुर पिता गणेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल
2-दरोगा उर्फ विशाल पाण्डे पिता स्व. संजय पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी महाराजपुर अधारताल
            थाना घमापुर में दिनंाक 16-05-2020 के रात लगभग 10 बजे शुभम मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी टाईप टू परेल लाईन जीसीएफ स्टेट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सीओडी मे नौकरी करता है दिनंाक 16-05-2020 के शाम लगभग 7 बजे वह घर के सामने खड़ा था नारायण चैक निवासी बाबू एवं सुमित बेन उसके घर के सामने से बार-बार मोटर सायकिल से तेज आवाज करते हुये आ जा रहे थे, जिन्हें समझाया कि आराम से मोटर सायकिल निकालो यहां बच्चे खेलते हैं, मना करने पर दोनों गाली गलौज करते हुये बोले थोड़ा रूक तेरे को अभी निपटाते हैं, कहकर वहंा से चले गये, फिर थोड़ी देर बाद बाबू और सुमित बेन अपने एक अन्य साथी केा लेकर मोटर सायकिल से आये और तीनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया तो बाबू ने पिस्टल निकालकर हत्या करने की नीयत से उस पर फायर किया, गोली उसके सिर के करीब से निकल गई,  सुमित ने चाकू से हमला कर सिर , माथे में चोट पहुंचा दी, बाबू  एवं सुमित बेन के साथ का अन्य व्यक्ति गाड़ी लिये खड़ा था सभी वहां से मोटर सायकिल में बैठकर भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 324, 506, 212 34 भादवि  25, 27 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
                         घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित द्वारा थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
                   गठित टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर पतासाजी करते हुये दबिश दी जा रही थी, दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल मे छोटू उर्फ गोैरव ठाकुर के घर पर दबिश दी गयी जहाॅ 1-बाबू उर्फ कृष्णा हासवानी पिता झुम्मटमल हासवानी उम्र 20 वर्ष निवासी नारायण चैक ,  2-एडी एवं अभिषेक उर्फ आलोक पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी बिहारी मोहल्ला घमापुर, 3-अस्सू उर्फ सुमित उर्फ अश्वनी बेन पिता स्व0 झुम्मक लाल बेन उम्र 20 वर्ष निवासी नारायण चैक को पकड़ा गया, पूछताछ पर पकड़ेे गये आरोपी कृष्णा उर्फ बाबू , सुमित, तथा अभिषेक ने बताया कि दरोगा उर्फ विशाल पाण्डे निवासी वैलकम कालोनी का दोस्त है जिसने  छोटू उर्फ गौरव ठाकुर के घर पर रूकवाया था, कृष्णा उर्फ बाबू से पिस्टल के  सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो पिस्टल दरोगा उर्फ विशाल पाण्डे के द्वारा देना बताते हुये बताया कि घटना के बाद विशाल पाण्डे को पिस्टल वापस कर दी है। 4-छोटू  उर्फ गोरव ठाकुर पिता गणेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल तथा 5-दरोगा उर्फ विशाल पाण्डे पिता स्व. संजय पाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी महाराजपुर अधारताल, को अभिरक्षा मे लेते हुये   पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल सहित देशी 2 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 चाकू एवं 1 बुलट मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
                  उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी बाबू हासवानी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना ओमती में हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट तथा थाना घमापुर मे विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक राजरानी, मातादीन अहिरवार, सतीष अनुरागी, प्रधान आरक्षक राजीव दुबे, संजीव सिंह, आरक्षक प्रदीप नाईक, राकेश रावत, डेगेन्द्र बिसेन, आनंदी मेहरा व सायबर सेल के आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here