रिपोर्ट- शशांक सिंह ठाकुर
जबलपुर !
वर्तमान समय मे आज हमारा प्रदेश व शहर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा उसी बीच जबलपुर के पंडित बाल गंगाधर तिलक वार्ड के अंतर्गत उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में भीषण गर्मी के इस समय कुछ दिनों पहले जगह-जगह पानी की दिक्कते आ रही थी वहीं वार्ड में बोरिंग लाइन खराब होने कारण क्षेत्रीय जनों को पानी की समस्या आ रही थी जिसको महसूस करते हुए पार्षद श्री गुड्डू नवीं जी ने अपने प्रयासो सेे नगर निगम प्रशासन के सहयोग से तत्काल ही विगत दिनों दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बोरिंग लाइन सुधार कार्य शीर्घ कराकर क्षेत्रीयजनो को पानी की समस्या से निजात दिलाई जिस पर क्षेत्रीयजनो ने पार्षद श्री गुड्डू नवीं जी ,नगर निगम प्रशासन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया |

क्षेत्रीयजनो में वरिष्ट समाजसेवी एड. सानू यादव , राजकुमार यादव , अवधेश यादव, रंजीत यादव ,मनोज पासी ,विश्वजीत यादव , मुन्ना यादव , प्रकाश यादव , जय पासी आदि क्षेत्रीयजनो पार्षद श्री गुड्डू नवीं जी एवं नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया |




