कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत

0
16

रिपोर्ट :- सुशील (संजू) कौशिक

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 20 मई 2020
कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत: जिलाधीश
–सहयोगी बनें, घबराए नहीं, लॉकडाउन की पालना करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें
रेवाड़ी, 20 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2303 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें नौ कोविड-19 पॉजिटिव हैं। जबकि 2209 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 85 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1688 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
जिलाधीश ने कहा कि आमजन अपनी, अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। सोशल डिस्टेंङ्क्षसंग अपनाएं, घबराए नहीं, घर में रहें, खुले में न थूकें, सुरक्षित रहें। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन व घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु,क्रॉनिक बीमारियों से ग्रसित, गर्भवती महिलाएं और दस वर्ष तक की आयु के बच्चों को घर में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव रहे। कन्टेनमेंट जोन में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित है।
जिलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर स्केनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया हुआ है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श करें ताकि जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। यह सभी के सहयोग से ही होगा।
डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि खटावली कंटेनमेंट जोन में दस सैंपल, मामडिया अहिर कंटेनमेंट जोन मे 11 सैंपल, रतनथल कंटेनमेंट जोन में आठ तथा उत्तम नगर कंटेनमेंट जोन से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिए गए नौ सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष हैं । जबकि 17 मई तक लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। राहत की बात यह है कि सभी नौ कोविड पॉजिटिव के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन में निरंतर स्केनिंग व स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए जरूरी हुआ तो और भी सैंपल लिए जाएंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here