विदेश से आये यात्रियों को चौदह दिन रहना होगा क्वारेन्टीन में प्रशासन ने 23 होटलों को किया चिन्हित

0
21

रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित

विदेश से आये यात्रियों को चौदह दिन रहना होगा क्वारेन्टीन में
प्रशासन ने 23 होटलों को किया चिन्हित

केन्द्र शासन के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार विदेश से जबलपुर आने वाले यात्रियों को चौदह दिनों तक संस्थागत क्वारेन्टीन में रखा जायेगा ।
कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि यात्री प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वारेन्टीन सेंटर में नहीं रहना चाहते हैं तब उन्हें स्वयं के व्यय पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की होटल में अथवा निजी होटलों में क्वारेन्टीन में रखा जायेगा । श्री यादव ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारेन्टीन में रखने के लिए प्रशासन द्वारा 23 निजी होटलों को चिन्हित किया गया है ।
चिन्हित होटलों में होटल विजन महल, होटल विजन पैलेस, होटल रिषी रिजेन्सी, होटल समदड़िया, होटल समदड़िया इन, शिखर पैलेस, होटल नर्मदा जेक्शन, होटल अरिहंत, होटल कृष्णा, होटल रूपाली, होटल सत्य अशोका, होटल गुलजार, प्रेस्टीज प्रिंसेस, होटल अंकित, होटल बी.के. कैसल, होटल अनुश्री, होटल सिटी इन, होटल लवली इन, होटल डिलाईट ग्रेंड, होटल प्रिंस विराज, होटल जबालि पैलेस, होटल सम्राट, होटल सूर्या शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here