रिपोर्ट- विनोद कुमावत
चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार को सुबह 5 और शाम को 1 पॉजिटिव बढ़ा
कंट्रोल रूम एवम् शिकायत कक्ष
01477221543
निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 5 एवम् रात को अाई रिपोर्ट में एक और रोगी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ कर 143 हो गई है। इनमें से 142 तो निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के ही हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार के दिन चित्तौड़गढ़ जिले में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया था।
वहीं सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सामने आए थे। वहीं सोमवार रात को आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पोजिटिव सामने आया है। यह भी निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का ही रहने वाला है। ऐसे में सोमवार को कुल 6 नए संक्रमित बढ़े हैं।
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि सोमवार रात को आई रिपोर्ट में भी एक और पॉजिटिव सामने आया है।
इधर, एक बात सामने आई है कि जिले में कोरोना संक्रमित होने की संख्या में कमी अाई है।
पहले जहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे। वहीं अब इनकी संख्या बढ़ने की रफ्तार कम हो गई।
रविवार को कोई नया रोगी सामने नहीं आया था। वहीं सोमवार को भी 450 से भी अधिक सेम्पल की रिपोर्ट में से 6 संक्रमित सामने आए हैं।
ज्ञात हो कि निंबाहेड़ा में वर्तमान समय में महा कर्फ्यू लगाया हुआ है, जिसके चलते आमजन घरों में कैद है और काफी परेशानियों का सामना कर रहे है, हालांकि प्रशासन पूरे सहयोग और सुविधाएं मुहैय्या करवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी यदि किसी आम नागरिक को असुविधा हो तो वो निम्न फोन नंबर पर संपर्क कर के अवगत करवा सकता है।
कंट्रोल रूम निम्बाहेड़ा एवं शिकायत कक्ष
नं 01477-221543